Advertisement

संजू का दूसरा पोस्टर, आतिश के संजय दत्त जैसा दिखा रणबीर का लुक

बुधवार को जारी पोस्टर में रणबीर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. उनके इस लुक को देखकर 90 के दशक में संजय दत्त के 'साजन' और 'आतिश' की याद आना स्वाभाविक है. ये संजू का दूसरा पोस्टर है. मंगलवार को जारी पोस्टर में जेल से रिहा होने के दौरान रणबीर का लुक नजर आया था.

संजू का दूसरा पोस्टर संजू का दूसरा पोस्टर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू इस वक्त चर्चाओं के केंद्र में है. ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में निर्माताओं ने 85 सेकंड का टीजर जारी किया था. टीजर के बाद सीरीज के तहत संजू में रणबीर के लुक के अलग-अलग पोस्टर जारी किए जा रहे हैं.

Advertisement

बुधवार को जारी पोस्टर में रणबीर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. उनके इस लुक को देखकर 90 के दशक में संजय दत्त के 'साजन' और 'आतिश' की याद आना स्वाभाविक है. ये संजू का दूसरा पोस्टर है. मंगलवार को जारी पोस्टर में जेल से रिहा होने के दौरान रणबीर का लुक नजर आया था.

संजू में संजय दत्त के बॉलीवुड सुपरस्टार से जेल से रिहा होने तक की कहानी है. इसमें उनके जीवन से जुड़े तमाम विवाद शामिल होने की बात कही जा रही हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ड्रग्स लेने और संजय दत्त के तमाम अफेयर्स को भी फिल्म में जगह दी गई है. 

संजू बने रणबीर का टीजर देख क्या था करीना कपूर का रिएक्शन, पढ़ें

फिल्म की कहानी राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखी है. विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और फॉक्स स्टार हिंदी निर्माताओं में शामिल हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

Advertisement

SANJU: हूबहू संजय की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, ये 12 तस्वीरें सबूत

संजू में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सरभ और बोमन ईरानी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement