Advertisement

करण ने आलिया को दी सलाह? रणबीर हैं दुनिया के बेस्ट हसबैंड

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसे कई पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं जो कि अहम किरदार निभा रहे हैं.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उनके रिलेशनशिप की खबरों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं और इसमें उनकी मदद कर रही है दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र. दोनों स्टार्स के परिवार भी एक दूसरे के साथ इंगेज हो रहे हैं. इसी बीच एक शो में करण जौहर ने रणबीर से कहा कि वह बेस्ट हसबेंड हैं.

Advertisement

असल में करण जौहर अपना रेडियो शो लेकर वापस आ गए हैं. यह उनके शो का दूसरा सीजन होगा. शो के एक सेगमेंट "सेलेब सर्प्राइज" में रणबीर कपूर करण से पूछा, "आप यदि एक रिलेशनशिप में कोई गलती करते हो और उसी गलती को दूसरी रिलेशनशिप में दोहराते हो तो उसे ठीक करने का क्या तरीका है?" इसके जवाब में करण ने कहा, "तब आपको उस रिलेशनशिप से बाहर आ जाना चाहिए. क्योंकि आप दो बार एक ही गलती नहीं कर सकते. बिना ये अहसास किए कि आप गलत कर रहे हैं."

करण ने कहा, "रणबीर, मुझे लगता है तुम समझ रहे हो कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं?" रणबीर ने फिर करण से पूछा कि क्या आपके पास मेरे लिए कोई एडवाइज है? जवाब में करण ने कहा, "तुम दुनिया के सबसे बेस्ट हसबैंड हो और मैंने वो एडवाइज दे दिया है, रणबीर." तो क्या वाकई करण आलिया से यह बात कह चुके हैं कि रणबीर दुनिया के बेस्ट हसबैंड हैं? यह साफ नहीं है कि करण ने यह बात मजाक में कही या गंभीर होकर.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement