Advertisement

रणबीर कपूर के भाई ने किया दीपिका को किस, हो गए TROLL

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावती' के ट्रेलर को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अपने घर में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में रणबीर कपूर के भाई ने दीपिका को किस किया था, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

दीपिका को किस करते आदर जैन दीपिका को किस करते आदर जैन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावती' के ट्रेलर को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अपने घर में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बी टाउन के कई सितारे पहुंचे थे. इसी में से एक थे दीपिका के एक्स रणबीर कपूर के भाई आदर जैन.

दरअसल, रणबीर के कजिन आदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो दीपिका के गाल पर किस कर रहे थे. उस तस्वीर में उनके भाई अरमान जैन भी थे.

Advertisement

दीपिका को किस करने के कारण आदर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया. इस पर आदर ने सफाई देते हुए कहा- अगर हम किसी पार्टी में हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं तो इसमें नुकसान क्या है. हां, बहुत लोगों की खुद की सोच होती है. वो लोग कुछ ना कुछ कहेंगे ही. मुझे नहीं लगता कि फोटो में कुछ गलत था. हम बस अच्छा टाइम बिता रहे थे. वो पार्टी पद्मावती के ट्रेलर की सफलता के लिए थी और मेरे ख्याल से दीपिका बहुत दिनों बाद पार्टी कर रही थीं. हमने बहुत एन्जॉय किया. बस इतना ही है.

पद्मावती पर बवाल जारी, भंसाली के दफ्तर के बाहर 24 घंटे पुलिस का पहरा

आपको बता दें कि आदर जैन की फिल्म 'कैदी बैंड' इसी साल रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement