Advertisement

आलिया को दोस्त की सलाह- रणबीर से दूर रहें नहीं तो टूटेगा दिल

इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की चर्चा खूब हो रही है. रणबीर के कैसेनोवा इमेज को देखते हुए उनके दोस्त ने आलिया को रणबीर से दूर रहने की सलाह दे डाली है.

आलिया भट्ट,  रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

आजकल आलिया भट्ट अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में हैं. कभी उनका नाम रणबीर कपूर से जुड़ता है तो कभी हाइक मैसेंजर के फाउंडर कैविन मित्तल से. हालांकि रणबीर के करीबी दोस्त का मानना है कि आलिया को रणबीर से दूर ही रहना चाहिए नहीं तो उनका दिल बुरी तरह से टूटेगा.

IBTimes में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर के दोस्त ने कहा- 'रणबीर के रिश्ते जितनी लड़कियों के साथ रहे हैं, उन्होंने उन्हें छोड़ दिया. दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ अपना करियर छोड़ उनके साथ घर बसाने को तैयार थीं, लेकिन रणबीर ने उन्हें भी छोड़ दिया. वो आगे बढ़ गए...अब आलिया भट्ट की बारी है. अगर वो उनके करीब जा रही हैं तो वो मुश्किल में पड़ सकती हैं. उन्हें बहुत हर्ट होगा.'

Advertisement

अरबपति बिजनेसमैन हैं आलिया के नए बॉयफ्रेंड, ऐसे हुई मुलाकात

खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया बहुत इमोशनल हो गई हैं.

एक सूत्र ने बताया, 'दोनों अभी सिंगल हैं. रणबीर का कटरीना से लंबा रिलेशन रहा है, उसके बाद माहिरा खान से भी उनकी दोस्ती बढ़ रही थी, लेकिन अब वो रिलेशनशिप से ब्रेक लेना चाहते हैं. हालांकि आलिया, सिद्धार्थ संग अपने ब्रेकअप के बाद इमोशनल हो गई हैं. आलिया और रणबीर के बीच दोस्ती जरूर बढ़ रही है.'

दीपिका के एक्स को आलिया ने बताया अपना फेवरेट

मिड की रिपोर्ट की मानें तो आलिया, रणबीर के साथ नहीं बल्कि अब हाइक मैसेंजर के फाउंडर कैविन मित्तल के साथ हैं. कैविन एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं. दोनों की मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के दौरान हुई थी.

Advertisement

रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रहास्त्र' में साथ दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement