Advertisement

'दंगल' के साथ आएगा रणबीर की इस फिल्म का ट्रेलर

अगर आमिर खान की 'दंगल' देखने जाएंगे तो रणबीर कपूर से भी मुलाकात होगी. उनकी एक फिल्म की ट्रेलर आमिर की इस फिल्म के साथ आ रहा है...

दंगल और जग्गा जासूस के ट्रेलर एक साथ होंगे लांच दंगल और जग्गा जासूस के ट्रेलर एक साथ होंगे लांच
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

रणबीर-कटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इसका ट्रेलर क्रिसमस पर लाॅन्च होगा.

They are all set to rock this Christmas with the trailer! #JaggaJasoosWithDangal pic.twitter.com/oPxHUccEBj

और आप फिल्म 'जग्गा जासूस' के ट्रेलर को देख पाएंगे आमिर की फिल्म 'दंगल' के साथ. अामिर की इस फिल्म के साथ ही रणबीर की आने वाली मूवी का ट्रेलर जोड़ा जा रहा है.  'जग्गा जासूस' के निर्देशक अनुराग बसु ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी.

Advertisement

शाहरुख के बेटे आर्यन ने खुद को सोशल मीडिया से किया दूर....

उन्होंने ट्वीट किया, 'कल मैं सेंसर बोर्ड के ऑफिस गया 'जग्गा जासूस' के ट्रेलर के सर्टिफिकेशन के लिए. ट्रेलर 'दंगल' के साथ अटैच होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement