Advertisement

किस सवाल पर बोले रणबीर-मैं बिग बॉस का किरदार, बोरिंग है लाइफ

रणबीर कपूर ने कहा अगर किसी ने मेरी बायोपिक बनाई तो....

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

संजय दत्त की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म संजू के टीजर ने बॉलीवुड फैन्स के बीच रौनक लौटा दी है, खासकर रणबीर के फैन वर्ल्ड में. टीजर में रणबीर का ये सरप्राइज अवतार वाकई शानदार नजर आ रहा है. टीजर लॉन्च के मौके पर पहुंचे रणबीर ने एक सवाल का मजेदार जवाब दिया.

टीजर से पहले वायरल हुईं 'संजू' बने रणबीर की 10 तस्वीरें

Advertisement

संजू फिल्म में संजय दत्त का किरदार अदा करने वाले रणबीर से जब पूछा गया कि अगर उन पर कभी कोई बायोपिक बनाना चाहे तो क्या आप इस पर राजी होंगे? इस सवाल पर पहले तो रणबीर को हंसी आ गई और फि‍र उन्होने कहा, 'हां मैं राजी होउंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरी जिंदगी किसी को प्रेरणा देने वाली है, मैं बहुत बोरिंग इंसान हूं. मैं काम करता हूं और घर पर बैठता हूं. मेरी बायोपिक ऐसी होगी जैसे बिग बॉस हाउस में कैमरा लगा दि‍या है, मैं काम पर जा रहा हूं, आ रहा हूं, खा रहा हूं सो रहा हूं. मुझे लगता है इससे कोई मैसेज नहीं मिलेगा और ये फ्लॉप साबित होगी.'

रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे

बता दें संजू फिल्म के जारी टीजर के चलते रणबीर के किरदार की खूब सराहना हो रही है. कई बॉलीवुड सिलेब्स से लेकर फैन्स रणबीर के तारीफें करते नहीं थक रहे. 29 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणबीर के अलावा दीया मिर्जा मान्यता दत्त के किरदार में नजर आ रही हैं. माधुरी दीक्षि‍त के रोल के लिए करिश्मा तन्ना को चुना गया है.

Advertisement

सलमान के किरदार में पद्मावत फेम जिम सरब नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त की मां नरगि‍स दत्त का किरदार निभा रहीं हैं मनीषा कोइराला. एक्ट्रेस सोनम कपूर को इस फिल्म में टीना मुनीम के किरदार के लिए चुना गया है.

बता दें कुछ घंटो पहले ही रिलीज हुए इस टीजर 44 लाख रुपये से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement