Advertisement

पहली बार कटरीना के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने आज तक कटरीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की थी. लेकिन राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की.

कटरीना कैफ और रणबीर कपूर कटरीना कैफ और रणबीर कपूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

रणबीर कपूर के चेहरे की उदासी साफ झलक रही थी जब वो राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में कटरीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे थे. इस इंटरव्यू में रणबीर ने पहली बार अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.

रणबीर ने कहा, 'मैनें कभी कहा ही नहीं कि मेरा ब्रेकअप हुआ है. मेरी निजी जिंदगी मुझे बहुत प्यारी है. मैंने उनके साथ जो भी शेयर किया वो बहुत प्यारा था और इसमें कोई कड़वाहट या नकारात्मकता नहीं है.'

Advertisement

जब रणबीर से पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद कटरीना के साथ काम करना कैसा था, तो इसके जवाब में रणबीर ने कहा, 'कटरीना के साथ काम करने में मजा आता है. वो अपने काम के लिए हमेशा उत्साहित रहती हैं. मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी हम एक-दूसरे के साथ काम करेंगे.'

इसके पहले दीपिका पादुकोण के साथ भी रणबीर के ब्रेकअप की काफी चर्चा हुई थी. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' फिल्मों में साथ काम किया था.

इस सवाल पर कि क्या कटरीना के साथ काम करना कंफर्टेबल था? रणबीर ने कहा, 'हम एक्टर्स हैं. हम अपनी निजी जिंदगी और इमोशन्स सेट पर नहीं ला सकते. कटरीना माहौल को और हल्का बना देतीं हैं. हमलोग क्रिएटिव पार्टनर्स हैं.'

बता दें कि दोनों एक्स लवर्स की फिल्म 'जग्गा जासूस' अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement