Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा के विवादित सीन पर रणबीर का मजेदार जवाब

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन काफी चर्चा में रहा. जानें इस सीन पर रणबीर कपूर का मजेदार जवाब.

रणबीर कपूर, स्वरा भास्कर रणबीर कपूर, स्वरा भास्कर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर का मास्टरबेशन सीन काफी चर्चा में रहा. जहां बॉलीवुड सेलेब्स स्वरा की बोल्ड एक्टिंग की तारीफ करते दिखे. वहीं कई लोगों को फिल्म में एक्ट्रेस का ये विवादित सीन पसंद नहीं आया. उन्होंने स्वरा की जमकर आलोचना की. 'संजू' के  प्रमोशन में बिजी रणबीर कपूर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो जानें उन्होंने क्या कहा..

Advertisement

एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ''क्या सच में फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में ऐसा कोई सीन है? अगर मूवी में सचमुच कुछ ऐसा है तो मैं अब जरूर इसे देखूंगा.''

स्वरा भास्कर के विवादित सीन से इंप्रेस ये Tv एक्ट्रेस, मिले तो करेंगी ऐसा रोल

बता दें, फिल्म का मास्टरबेशन सीन बैंकॉक में शूट हुआ था. शूटिंग से पहले स्वरा नर्वस थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ''इस सीन को करने से पहले मैं थोड़ा नर्वस थी. मैंने शशांक को सिर्फ एक ही चीज कही थी कि इस सीन को फनी बनाते हैं नाकि वल्गर'.

विवादित सीन शूट होने के बाद स्वरा ने रिया कपूर को भेजा था ये मैसेज

जब ये सीन शूट हुआ उस दौरान रिया कपूर बैंकॉक में मौजूद नहीं थीं. सीन शूट हो जाने के बाद स्वरा भास्कर ने रिया को मैसेज किया था कि सब ठीक से हो गया. चार दोस्तों की कहानी बयां करती फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement