Advertisement

सोशल मीड‍िया पर एक्स गर्लफ्रेंड्स को फॉलो करते हैं रणबीर कपूर

रणबीर कपूर का भले ही सोशल मीड‍िया पर ऑफिश‍ियल अकाउंट नहीं है लेकिन सोशल मीड‍िया से रणबीर कपूर भी दूर नहीं हैं. बीते द‍िनों एक्टर ने खुलासा किया था कि वो चुन‍िंदा लोगों को सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं.

रणबीर कपूर - आल‍िया भट्ट- कटरीना कैफ रणबीर कपूर - आल‍िया भट्ट- कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

रणबीर कपूर का भले ही सोशल मीड‍िया पर ऑफिश‍ियल अकाउंट नहीं है लेकिन सोशल मीड‍िया से रणबीर कपूर भी दूर नहीं हैं. बीते द‍िनों एक्टर ने खुलासा किया था कि वो चुन‍िंदा लोगों को सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं.

दरअसल, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सीक्रेट अकाउंट से एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका और कटरीना कैफ को फॉलो करते हैं. दीप‍िका और कटरीना के साथ रणबीर करंट गर्लफ्रेंड आल‍िया भट्ट को भी सोशल मीड‍िया पर फॉलो करते हैं. वैसे बीते द‍िनों कटरीना ने ये खुलासा किया था कि इंस्टाग्राम को कैसे चलाना है ये उन्हें रणबीर कपूर ने ही स‍िखाया है. रणबीर कपूर का अपना सीक्रेट अकाउंट है, जहां वो सबकी खबर रखते हैं.

Advertisement

बता दें सात साल तक कटरीना और रणबीर ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में ब्रेकअप किया था. दोनों ने र‍िलेशन को खत्म करने की वजह का कभी खुलासा नहीं किया. इन द‍िनों रणबीर, आल‍िया भट्ट संग र‍िलेशनश‍िप में हैं. दोनों ने अपने र‍िलेशन को कई बार एक्सेप्ट किया है. खबरें ये भी हैं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं लेकिन आल‍िया ने इस खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है.

रणबीर कपूर इन द‍िनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार आल‍िया भट्ट साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म को कई पार्ट में र‍िलीज किया जाएगा. फिल्म में अमितभ बच्चन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement