Advertisement

मम्मी से लेकर शॉपिंग तक, कहां ढूंढ रहे हैं रणबीर सहारा

ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर खुद को व्यस्त रखने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. अपना स्ट्रेस को दूर करने के लिए वो अपने पसंदीदा खेल फुटबॉल खेल कर रहे हैं तो कभी अपने दोस्तों के साथ टाइम बीता रहे हैं.

कटरीना और रणबीर कटरीना और रणबीर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

जब से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप हुआ है तब से दोनों बहुत चुप दि‍खते हैं. कटरीना अब तक 'फितूर' के प्रमोशन में बिजी रहीं तो शायद उनका दर्द कुछ कम हो गया. लेकिन रणबीर को कहीं चैन नहीं है. हालांकि इन दिनों वह अपने पैरेंट्स के और ज्यादा करीब होते दिख रहे हैं.

पैरेंट्स के पास होंगे शिफ्ट
अगर सूत्रों की मानें तो रणबीर इस समय आश्वस्त हो जाना चाहते हैं कि इस मुश्किल समय में वह अपने करीबी लोगों के साथ हैं. कटरीना से अलग हो जाने के बाद शेयर किया हुआ फ्लैट छोड़कर रणबीर एक किराए के फ्लैट में अकेले रहने लगे थे. लेकिन हाल ही में पता चला है कि अब वो अपने फैमिली बंगले में अपने पैरेंट्स के पास वापस शिफ्ट होने का मन बना रहे हैं.

Advertisement

कपूर हाउस में चल रहा है रेनोवेशन
एक सूत्र के अनुसार, 'कपूर परिवार आजकल काफी बदलावों का सामना कर रहा है. ऋषि और नीतू जल्दी ही अपने घर से कहीं और शिफ्ट करेंगे क्यूंकि उनके घर में काफी रेनोवेशन होना है. जब घर में रेनोवेशन का काम पूरा हो जाएगा, तब कृष्णा राज बंगले में ऋषि, नीतू और रणबीर साथ में शिफ्ट करेंगे.'

मां की वजह से नहीं हुआ ब्रेकअप
वैसे सबका कहना यह है कि रणबीर के पैरेंट्स ने उनके और कटरीना के रिलेशनशिप में कभी दखलअंदाजी नहीं दी. रणबीर को हमेशा उनकी जिंदगी उनकी तरह से जीने के लिए आजादी दी गई. सूत्रों के अनुसार यह एक गलत अफवाह है कि रणबीर के ब्रेकअप में उनकी मां का हाथ था. फिलहाल रणबीर खुश रहने का बहाने ढूंढ रहे हैं.

इन चीजों से कर रहे हैं रणबीर अपना स्ट्रेस दूर
कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने लिए एक नई कार भी खरीदी है. इसके अलावा वो अपने पसंदीदा खेल फुटबॉल के लिए भी समय निकाल रहे हैं. सही भी है, इस समय मानसिक तनाव दूर करने के लिए रणबीर की फैमिली , फ्रेंड्स और स्पोर्ट्स एक बेहतरीन जरिया साबित हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement