Advertisement

आल‍िया के इश्क में रणबीर, बोले- 'प्यार में पानी भी शरबत लगता है'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कुबूल करते हुए कहा था, अभी यह बहुत नया मामला है. लेकिन ये बात नई से होने के बावजूद गहरी होती जा रही है.

आल‍िया-रणबीर कपूर आल‍िया-रणबीर कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कुबूल करते हुए कहा था, अभी यह बहुत नया मामला है. लेकिन ये बात नई से होने के बावजूद गहरी होती जा रही है.

अनुपम चोपड़ा को दिए इंटरवयू में रणबीर ने कहा, "प्यार में होना सबसे खूबसूरत चीज है. यह सबसे खुशनुमा एहसास है. इश्क में हर चीज अच्छी लगती है. पानी भी प्यार में शरबत लगता है."

Advertisement

रणबीर-आलिया फिर दिखे साथ, संजय दत्त के घर पर हुए स्पॉट

इतना ही नहीं रणबीर की बातचीत से ऐसा लगता है कि वह इस बार सिर्फ रिलेशनशिप तक नहीं रुकने वाले, बल्कि वह तो शादी के बारे में विचार कर रहे हैं. रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. उन्होंने हाल ही में मेकर्स के ट्विटर हैंडल से फैन्स से बातचीत की. इस ट्विटर चैट के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह कब शादी करने का सोच रहे हैं तो रणबीर का जवाब था- उम्मीद है बहुत जल्द.

रणबीर को है शादी की जल्दी, कहा- चाहिए अपने बच्चे और पत्नी

रणबीर ने बताया, "मैं शादी में यकीन रखता हूं. मुझे मेरे बच्चे चाहिए, मेरी पत्नी चाहिए, मुझे मेरा खुद का परिवार चाहिए. उम्मीद है कि मुझे यह खुशकिस्मती जल्द ही मिलेगी." याद हो कि हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी सभी को यह कहकर चौंका दिया था कि वह 30 की उम्र से पहले शादी कर लेना चाहती हैं.

Advertisement

फिलहाल रणबीर-आल‍िया का प्यान इन दिनों परवान चढ़ रहा है. जल्द आल‍िया कपूर फैमिली के साथ पेर‍िस में रणबीर की मां नीतू का बर्थडे सेल‍िब्रेट करते नजर आएंगी. इस पार्टी की तैयारी ऋष‍ि कपूर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement