Advertisement

कई हिट देने के बाद पहुंचे एक्टिंग सीखने, उड़ी कटरीना संग घूमने की अफवाह

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में कई खुलासे किए हैं. किताब में उन्होंने रणबीर कपूर की अपनी काम को लेकर निष्ठा के बारे में भी बताया है.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में कई खुलासे किए हैं. किताब में उन्होंने रणबीर कपूर की अपनी काम को लेकर निष्ठा के बारे में भी बताया है.

ऋषि कपूर ने लिखा है- काम के लिए उनकी निष्ठा असाधारण है. जनवरी 2014 में सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया खबरें चला रही थी कि रणबीर, कटरीना के साथ न्यूयॉर्क न्यू ईयर मनाने जा रहे हैं, लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि वो अपनी आने वाली फिल्म (जग्गा जासूस) के लिए हकलाना सीखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने न्यूयॉर्क के एक्टिंग स्कूल में अपना नाम फिर से लिखवाया था.

Advertisement

...जब रणबीर के परदादा ने प्रेमिका के घर तक बना दी थी सुरंग

मेरी बहन रितु ने जब यह सुना तो वो बहुत खुश हुईं. उन्होंने कहा, वो बहुत बड़े स्टार हैं. उन्हें एक्टिंग सीखने के लिए किसी स्कूल में जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन रणबीर ऐसे ही हैं. वो अपने रोल के लिए जी-जान से जुट जाते हैं. मुझे याद है जब वो 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. घर में हर जगह वेट्स (Weights) पड़े हुए थे.

माहिरा के बचाव में आए रणबीर, कहा- वो औरत हैं सिर्फ इसलिए उन्हें जज ना करें

सच कहूं तो मैं रणबीर के काम को जज करने के लिए सही इंसान नहीं हूं. मैं उनकी फिल्में देखता हूं, लेकिन मुझे पसंद नहीं आती हैं. मैं हमेशा एक्टर के तौर पर उनके काम की समीक्षा करता हूं, पिता की हैसियत से नहीं. हालांकि नीतू को पता होता है कि कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं. शुक्र है कि मैं बहुत बार गलत सिद्ध हुआ हूं. मुझे बर्फी और ये जवानी है दीवानी पसंद नहीं आई थी, लेकिन दोनों सुपर हिट रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement