Advertisement

रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में कहा, दुख है ब्रेकअप का

रणबीर कपूर ने कटरीना के साथ अपने ब्रेकअप पर पहली बार चुप्पी तोड़ी. एक इंटरव्यू में कहा- दुख होता है ब्रेकअप से.

कटरीना कैफ और रणबीर कपूर कटरीना कैफ और रणबीर कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के फैंस तब हैरान रह गए थे जब उन्हें दोनों के ब्रेकअप की खबर सुनाई दी थी. इस साल के शुरुआत में ही दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थी.

हालांकि बहुत से लोगों का मानना था कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा लेकिन दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका नहीं देना चाहते. दोनों ने पब्लिक में कभी अपने रिश्ते या ब्रेकअप पर कोई कमेंट नहीं किया. लेकिन अब रणबीर ने ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ब्रेकअप के लगभग छह महीने बाद रणबीर ने राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में कहा, 'हमारा रिश्ता बहुत सी वजहों से टूटा. आधारहीन अफवाहें, रिपोर्ट्स इसका कारण था.'

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या ब्रेकअप उनके लिए कठिन था? इस पर रणबीर ने कहा, 'हां! इससे दर्द होता है. मेरे पेरेंट्स के बाद कटरीना ही मेरी जिंदगी की प्रभावशाली और प्रेरक महिला थी.'

रणबीर और कटरीना में प्यार 2009 में 'अजब प्रेम की गजब कहानी ' के दौरान हुआ था. वर्क फ्रंट पर ये एक्स लवर्स 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement