
एक्टर रणदीप हुड्डा आजकल बेहद खुश हैं. दरअसल उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से खास कमेंट हासिल हुआ है. रणदीप हुड्डा 13 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में नजर आएंगे. इसी शो के दौरान अमिताभ रणदीप को बताएंगे कि वे उनके काम के काफी बड़े फैन हैं.
अमिताभ से ये कमेंट पाकर रणदीप काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में वे अमिताभ के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे थे. रणदीप ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलना हमेशा से ही प्रेरणादायक और शानदार अनुभव होता है. वे हमारे देश के लोगों की चेतना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
अपने पोस्ट में हुड्डा ने अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया.
रणदीप हुड्डा रंगरसिया, साहेब बीवी और गैंगस्टर, हाईवे, सरबजीत और सुल्तान जैसी फिल्मों में अपने रोल्स के लिए काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. वे अब इम्तियाज अली की फिल्म आजकल में नज़र आएंगे. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने जा रही है.
इम्तियाज अली के साथ ये रणदीप हुड्डा की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों फिल्म हाईवे में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की साल 2009 में आई फिल्म लव आजकल का सीक्वल है. गौरतलब है कि रणदीप ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी.