Advertisement

अजय देवगन और रणदीप हुड्डा के बीच होगा फिल्मी युद्ध...

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्मी जंग छिड़ गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

अजय देवगन और रणदीप हुड्डा अजय देवगन और रणदीप हुड्डा
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

अजय देवगन कैंप में हड़कंप मच गई है. सूत्रों के अनुसार अजय देवगन, रणदीप हुड्डा और निर्देशक राज कुमार संतोषी से नाखुश हैं.

दरअसल हाल ही में अजय देवगन फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर सोशल साइट पर डाल कर ऐलान किया था कि उनकी फिल्म का नाम होगा 'सन्स ऑफ सरदार' जो सारागढ़ी का युद्ध पर आधारित होगी. और अब निर्देशक राज कुमार संतोषी ने भी ऐलान किया है कि वो वेव सिनेमा के साथ 'सारागढ़ी के युद्ध' पर फिल्म बनाएंगे और उनकी फिल्म में मुख्य किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे.

Advertisement

सारागढ़ी युद्ध 12 सिंतबर 1897 में हुआ था. ब्रिटिश इंडियन आर्मी की अफगान ओराकजई के योद्धाओं के साथ जंग हुई थी. ये जंग इसलिए भी बहुत मशहूर है क्योंकि 21 सिक्खों ने अपनी पोस्ट बचाने के लिए 10,000 अफगानियों से युद्ध किया.

उनकी बहादुरी की याद में हर साल 12 सितंबर को सारागढ़ी दिन मनाया जाता है. इस फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे जो 36 सिख रेजीमेंट के मिलेट्री कमांडर भी थे. हालांकि देवगन ने अभी खामोशी बर्ती है कि वो खुद कौन सा किरदार निभाएंगे.

फिल्म इंडस्ट्री में ये पहली बार नहीं है जब दो लोग एक ही विषय पर फिल्म बनाएंगे. इससे पहले भगत सिंह पर चार फिल्में बन चुकी हैं और हैरत की बात ये है कि तब अजय देवगन और राज कुमार संतोषी दोस्त थे और देवगन ने संतोषी के निर्देशन में भगत सिंह का किरदार निभाया था. तब इन दोनों की जंग थी, सनी देओल के साथ जो दूसरी भगत सिंह बना रहे थे.

Advertisement

सही कहा है किसी ने फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती और दुश्मनी कभी भी बदल सकती है, जैसे आज की तारीख में अजय देवगन और निर्देशक राज कुमार संतोषी की दोस्ती अब अतीत बन चुकी है और अब देखना ये होगा कि किसकी फिल्म पहले रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement