Advertisement

प्रशंसकों से बोले रणधीर कपूर- ऋषि की बीमारी को लेकर कयास न लगाएं

ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. इस दौरान उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा कि ऋष‍ि के बारे में क‍िसी तरह के कयास अपने मन से न लगाएं.

ऋषि कपूर (फाइल फोटो) ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

ऋषि कपूर जब मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका रवाना हुए थे, तब उन्होंने फैन्स से गुजारिश की थी कि वे किसी तरह के कयास न लगाएं. अब यही बात उनके भाई रणधीर कपूर ने कही है. उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें ऋषि कपूर की बीमारी का जिक्र किया जा रहा है.

रणधीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है, "अभी टेस्ट होना बाकी हैं. ऋ‍ष‍ि 2-3 दिन पहले ही अमेरिका गए हैं. ऐसे में लोग कैसे कह सकते हैं कि उन्हें क्या बीमारी है. यहां तक कि ऋषि कपूर भी नहीं जानते कि उन्हें क्या हुआ है. उनकी बीमारी का नेचर क्या है. अभी उनका ट्रीटमेंट शुरू हुआ है. लेकिन पहले ही अनुमान लगाए जाने लगे हैं."

Advertisement

आगे रणधीर ने कहा, "एक बार टेस्ट पूरे हो जाएं फिर कपूर परिवार को जानने दें सब कुछ. इसके बाद ट्रीटमेंट मेडिकेशन और बाकी चीजें तय होंगी." बता दें कि ऋषि कपूर ने अमेरिका जाने से पहले ट्वीट में लिखा था कि वो मेड‍िकल ट्रीटमेंट के लिए जा रहे हैं. वो कुछ द‍िनों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. उन्हें फिल्मों में काम करते 45 साल हो गए हैं. अमेरिका में उनके साथ रणबीर कपूर और नीतू सिंह भी हैं.

एक अक्टूबर को ऋष‍ि की मां कृष्णा राज कपूर का न‍िधन हो गया था. लेक‍िन यूएस में होने के कारण ऋष‍ि उनके अंत‍िम संस्कार में शाम‍िल नहीं हो सके. राज कपूर की पत्नी कृष्णा 87 साल की थीं और उन्हें पिछले एक महीने से सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement