Advertisement

क्या कंगना रनौत ने आनंद एल राय-विकास बहल को दिया ब्रेक? रंगोली चंदेल कर रही हैं ऐसा दावा

कंगना रनौत फिल्म मेंटल है क्या को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि फुटेज देखने के बाद कंगना मेंटल है क्या में अपने कैरेक्टर को लेकर खुश नहीं हैं. अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल उनके सपोर्ट में आ गई हैं. 

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल कंगना रनौत और रंगोली चंदेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

कंगना रनौत फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि फुटेज देखने के बाद कंगना मेंटल है क्या में अपने कैरेक्टर को लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने लगता है कि राजकुमार राव को उनसे ज्यादा सीन दिए गए हैं. कंगना सीन को दोबारा शूट करना चाहती थीं. अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल बहन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों के पीछे नेपोटिज्म गैंग का हाथ है.

Advertisement

रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, "हर बार नेपोटिज्म गैंग कंगना के करियर को नुकसान पहुंचाना चाहती है. क्योंकि वे इस तरह के आर्टिकल को वायरल करते हैं. सच ये है कि अक्सर ऐसा नहीं होता कि हर बार निर्देशक को गोदी में बिठाकर समझाया जाए."

रंगोली ने लिखा, "कई ऐसे निर्देशक हैं जो कंगना रनौत के साथ काम करना चाहते हैं. कंगना को नए फिल्म निर्माताओं के लिए अपना डायरेक्टोरियल वैंचर साइड करना पड़ा, जो बॉलीवुड में एक सफलता पाने की उम्मीद कर रहे हैं. कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने आनंद एल राय और विकास बहल जैसे निर्देशकों को ब्रेक दिया."

कंगना ने लिखा, "बहुत सारे साउथ के यंग निर्देशक इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं, लेकिन मूवी माफिया के कारण नहीं कर पाते. वो सभी कंगना के साथ काम करना चाहते हैं. ऐसे आर्टिकल केवल प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले बाहरी लोगों को कंगना के घर के बाहर कतार में खड़ा करते हैं."

Advertisement

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी ने फिल्म को लेकर विवाद पर कहा, "हमने बिना किसी विवाद के फिल्म शूट किया है. कंगना और राज कुमार ने फिल्म में अच्छा काम किया है. फिल्म को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद और झूठ है."

वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत इससे पहले फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं और उनकी वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. वहीं राजकुमार राव इससे पहले फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में दिखे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement