Advertisement

आलिया भट्ट पर कंगना रनौत की बहन रंगोली का पलटवार- 'आपका काम है दूसरों का अवसर छीनना'

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर आलिया भट्ट को निशाना बनाते हुए लिखा- लोग बेवकूफ नहीं हैं. लोगों को पता है कि कौन अकेले है और कौन मूवी माफिया की गैंग के साथ है. आपका काम है दूसरों का काम और अवसरों को छीनना. फिल्म मेकर्स से काम की भीख मांगना, गेम खेलना और पीआर की मदद लेना.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल कंगना रनौत और रंगोली चंदेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

कंगना रनौत अपनी बयानबाजी और बेबाकी के लिए मशहूर हैं. नेपोटिज्म के खिलाफ वे बेहद तल्ख बयानबाजियां करती नजर आती हैं. कई सारे सेलिब्रिटीज संग उनकी कॉन्ट्रोवर्सी रह चुकी है. कंगना की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर उनका भरपूर साथ देती हैं. पिछले कुछ समय से दोनों बहनों ने भट्ट परिवार को निशाना बनाया हुआ है. हालिया मीडिया इंटरेक्शन में आलिया भट्ट ने कहा था कि उन्हें इन सब लफड़ों में पड़ना ही नहीं है. आलिया के बयान पर अब रंगोली ने पलटवार किया है.

Advertisement

रंगोली ने ट्विटर पर आलिया भट्ट को निशाना बनाते हुए लिखा- ''लोग बेवकूफ नहीं हैं. लोगों को पता है कि कौन अकेले है और कौन मूवी माफिया की गैंग के साथ है. इस समय और माहौल में ईमानदारी और पारदर्शिता की काफी कीमत है. तो आपको, मैं चुप रहूंगी जैसे स्टेटमेंट को रोज-रोज कहने का कोई फायदा नहीं है. आपका काम है दूसरों का काम और अवसरों को छीनना. फिल्म मेकर्स से काम की भीख मांगना, गेम खेलना और पीआर की मदद लेना. ऐसा सोचा जाता है कि आदमी बेवकूफ है और कुछ समझ नहीं रहा है.''

रंगोली ने यह भी लिखा- ''जब सभी लोग खुल कर मीटू पर बातें करते हैं तब आलिया जी कहती हैं मैं चुप रहूंगी और जुल्म सहूंगी. कितना रिग्रेसिव है ये. एक ब्रिटिश लड़की की बेटी होते हुए ये थोड़ा अजीब है.''  इससे पहले रंगोली ने महेश भट्ट और सोनी राजदान पर भी निशाना साधा था. कंगना ने भी गली बॉय में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की आलोचना करते हुए कहा था उनका काम औसत दर्जे का था. उन्होंने आलिया को करण जौहर की कठपुतली भी कहा था.  

Advertisement

हाल ही में रंगोली को लेकर आलिया भट्ट ने कहा था- "लोग क्या कहें, क्या ना कहें, मैं इस बारे में ध्यान नहीं देती. हर आदमी को अपनी बात कहने का हक है. मैं बस चुप रहूंगी. मेरा काम यही है." बता दें कि आलिया के इसी बयान के बाद रंगोली ने पलटवार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement