Advertisement

श्रीदेवी के निधन से सदमे में रानी मुखर्जी, इस साल नहीं मनाएंगी जन्मदिन

श्रीदेवी से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा कि वो उनकी फिल्म हिचकी देखने की इच्छुक थीं. उन्होंने फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की थी.

श्रीदेवी (फाइल फोटो) और रानी मुखर्जी श्रीदेवी (फाइल फोटो) और रानी मुखर्जी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

श्रीदेवी के अचानक निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में उनके चाहने वालों के बीच गम का महौल है. उनके निधन से बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी काफी दुखी हैं और इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला लिया है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपना दुख जाहिर किया और श्रीदेवी से जुड़ी हुई अपनी यादें साझा कीं. जब रानी से पूछा गया कि क्या वो अगले महीने अपना जन्मदिन मनाएंगी तो उन्होंने कहा कि वो श्रीदेवी के निधन से काफी दुखी हैं और अपना 40वां जन्मदिन नहीं मनाएंगी. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी के यूं अचानक गुजर जाने से उन्हें भारी सदमा लगा है.

Advertisement

71 घंटे बाद खामोश होकर लौटीं 'चांदनी': जानें 3 दिनों में क्या हुआ

रानी ने कहा, श्रीदेवी के साथ उनका गहरा रिश्ता था, वो उनकी पसंदीदा कलाकार ही नहीं बल्कि पसंदीदा शख्सियत भी थीं और उनके चले जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

रानी की फिल्म 'हिचकी' देखना चाहती थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र करते हुए रानी ने कहा कि वो उनकी फिल्म हिचकी देखने की इच्छुक थीं. उन्होंने फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की थी. रानी ने जवाब में कहा था कि फिल्म अभी पूरी तरह बन के तैयार नहीं हुई है और जब वो दुबई से शादी एटेंड कर वापस आएंगी तब वो उन्हें फिल्म दिखाएंगी.

रानी मुखर्जी के स्टारडम से परेशान हुए थे पति, महीनों बाद खुला राज

Advertisement

रानी को बेहद अफसोस है कि वो श्रीदेवी की ये इच्छा पूरी नहीं कर सकीं. उन्होंने कहा कि वो चाहती थीं कि उनके पिता और श्रीदेवी दोनों उनकी फिल्म हिचकी देखें और अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करें. लेकिन अफसोस है कि अब ऐसा संभव नहीं हो सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement