Advertisement

रानी मुखर्जी ने क्यों कहा, सलमान खान की होनी चाहिए एक बेटी

शाहरुख, सलमान और रानी मुखर्जी इस वीकेंड 'दस का दम' में एक साथ दिखाई देंगे.

सलमान और रानी मुखर्जी सलमान और रानी मुखर्जी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

रानी मुखर्जी ने इच्छा जताई है कि 'हैलो ब्रदर' के उनके सहकलाकार सलमान खान को एक बेटी हो, जिसकी शादी शाहरुख खान के बेटे अबराम से हो. शाहरुख और सलमान इस सप्ताहांत 'दस का दम' में एक साथ दिखाई देंगे. इस दौरान उनके साथ रानी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.

बयान के मुताबिक, दरअसल बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उनका छोटा बेटा अबराम सलमान की तरह है. उनका छोटा बेटा अक्सर अपने अभिभावकों के प्रति तो प्यार व्यक्त करता ही है साथ ही वह जिस किसी लड़की से मिलता है उसे भी 'आई लव यू' बोलने से नहीं शर्माता है.

Advertisement

रानी ने इस बातचीत को आगे ले जाते हुए कहा, "सलमान मेरी इच्छा है कि तुम्हारी एक बेटी हो. आपकी बेटी बहुत सुंदर होगी. उसे आपकी सभी खूबियां मिले. हम वास्तव में आपकी बेटी के साथ अबराम का रिश्ता देख रहे हैं."

इसके तुरंत बाद शाहरुख ने कहा, "हमें रानी को शो पर नहीं बुलाना चाहिए था. वह लोगों की शादियां करा रही हैं, जिससे लोग इस शो में अपने बच्चों की योजना बना रहे हैं. उन्हें 'शादी मुखर्जी' नाम से बुलाना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement