Advertisement

Film Wrap: ये 3 काम नहीं कर सकेंगे रणवीर, Pailwaan का टीजर आया

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Pailwaan teaser: पहलवान बने सुदीप, 'सुल्तान' सलमान खान ने ऐसे की तारीफ

Pailwaan teaser release कन्नड़ मूवी "पैलवान" का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को यूट्यूब पर अब तक 1,630,810 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. किच्चा सुदीप स्टारर मूवी को कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे. रेसलिंग बेस्ड फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. टीजर इंटरनेट पर वायरल है. 

Advertisement

कैंसर से जंग लड़ रहीं ताह‍िरा कश्यप ने शेयर की बाल्ड तस्वीर, आते ही वायरल

Tahira Kashyap bald look एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताह‍िरा कश्यप ने कुछ द‍िनों पहले अपने कैंसर ट्रीटमेंट पूरा होने की खबर सोशल मीडिया पर दी थी. ताह‍िरा ने आयुष्मान खुराना के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया था, "आख‍िरी कीमोथैर‍िपी पूरी हुई." अब ताह‍िरा ने अपनी बाल्ड लुक की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में कीमोथैर‍िपी का असर उन पर साफ नजर आ रहा है.

शादी के बाद ये 3 काम नहीं कर सकते रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण ने किया बैन

3 Things Deepika Padukone banned for Ranveer Singh इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर 2018 को बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी की थी. उनकी ड्रीम वेडिंग पर फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स की भी नजरें टिकी थीं. शादी के बाद रणवीर ने खुद को मिलेनियम हसबैंड का टैग भी दे दिया है. एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि शादी के बाद दीपिका ने उनके लिए 3 चीजों को बैन कर दिया है.

Advertisement

राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप से सदमे में निर्देशक, कहा- 'फैसला न सुनाएं'

Rajkumar Hirani Row, MeToo In Bollywood : डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर #MeToo का आरोप लगने से कई बॉलीवुड सेलेब्स शॉक्ड हैं. फिल्म संजू में हिरानी संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम चुकी एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. दिया मिर्जा, बोनी कपूर, शरमन जोशी और अरशद वारसी ने आरोपों पर हैरानी जताई. कई ने डायरेक्टर का सपोर्ट करते हुए कहा, "वे ऐसा नहीं कर सकते." अब मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार ने भी हिरानी का समर्थन किया है.

अब बॉक्सर बनेंगे फरहान अख्तर, 6 साल बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा संग करेंगे काम

बॉलीवुड में स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है. मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की जोड़ी 6 साल बाद फिर साथ आने वाली है. राकेश ओमप्रकाश के निर्देशन में एक बॉक्सर की दर्दभरी दास्तां पर फिल्म बनने जा रही है. इसमें फरहान अख्तर लीड रोल में होंगे. मूवी का नाम तूफान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement