Advertisement

संगीत सेरेमनी में रणवीर-कटरीना का धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल

दिल्ली के बिजनेसमैन एनएल रुंगटा की बेटी तनुश्री के संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दिए.

रणवीर सिंह-कटरीना कैफ  रणवीर सिंह-कटरीना कैफ
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

दिल्ली के बिजनेसमैन एनएल रुंगटा की बेटी तनुश्री के संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दिए. हिंदी फिल्मों के टॉप एक्टर्स ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देकर महफिल लूट ली.

कटरीना कैफ, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने संगीत के दिन अपने हिट नंबर्स पर परफॉर्म किया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा शिंदे-सुनील ग्रोवर में हुई हाथापाई

चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन सेलेब्स के डांस वीडियोज को.

शो में सबसे धमाकेदार परफॉर्मेंस रणवीर सिंह की रही. उनके एनर्जी लेवल से तो हर कोई वाकिफ है ही. उन्होंने पद्मावत के खलीबली, बाजीराव मस्तानी के मल्हारी समेत कई हिट गानों पर डांस किया.

The bride and groom shaking a leg with #ranveersingh #katrinakaif #shahidkapoor #karanjohar #filmychutzpah #bollywood #shraddhakapoor #rungtawedding #delhi

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

 शाहिद कपूर ने गुलाबो सॉन्ग पर बाइक से आकर धमाकेदार एंट्री मारी.

कैटरीना कैफ भी अपने हिट नंबर्स पर जमकर थिरकीं. अपने क्रेजी डांस मूव्ज से उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया.

दुल्हा-दुल्हन के साथ डांस करते दिखे करण जौहर और दिया मिर्जा. वहीं करण ने बद्री की दुल्हनिया पर परफॉर्म किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement