Advertisement

दिनेश विजान के रिसेप्शन में जमकर नाचे दीपवीर, वीडियो वायरल

फिल्म स्त्री के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के रिसेप्शन में दीपिका और रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया. उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. 

रणवीर-दीपिका रणवीर-दीपिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने परमिता तंवर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी. न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई देने के लिए बी-टाउन के नामी सितारे पहुंचे. इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शामिल हुए. दोनों ने फंक्शन में जमकर डांस किया.

दीपवीर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपल फिल्म दिल धड़कने दो के गाने 'गल्ला गुड़िया' पर डांस करते  नजर आए.

Advertisement

गौरतलब है कि दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी इन द‍िनों फैंस के बीच छाई हुई है. बीते द‍िनों 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई दीपिका-रणवीर की शादी पूरे देश में चर्चा में बनी रही. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने रणवीर संग शादी के बाद ऑनस्क्रीन किस को लेकर अपना रिएक्शन दिया.

फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में जब दीपिका से पूछा गया कि वो शादी के बाद अपने कॉन्ट्रैक्ट में ऑनस्क्रीन नो किसिंग क्लॉज जोड़ेंगी. तो ये सुनते ही उन्होंने रिएक्शन दिया 'छी'!

बता दें कि दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार के नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. फिल्म में तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाते नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग नए साल में शुरू होगी. वहीं रणवीर सिंह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा अली खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement