Advertisement

रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने साथ में किया डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भले ही सिल्वर स्क्रीन पर अब तक साथ नजर न आए हों, लेकिन छोटी स्क्रीन पर दोनों अभी साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

रणबीर कपूर और रणवीर सिंह रणबीर कपूर और रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भले ही सिल्वर स्क्रीन पर अब तक साथ नजर न आए हों, लेकिन छोटी स्क्रीन पर दोनों अभी साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. रणबीर और रणवीर साथ में फिल्म कलंक के गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में करण ने कलंक, वरुण धवन और कियारा आडवाणी को टैग किया है.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. खबरों की मानें तो रणबीर और रणवीर जल्द ही करण जौहर की एक फिल्म में साथ काम करते नजर आ सकते हैं. जहां तक बात रणबीर कपूर की है तो बता दें कि वह जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे. इसका ट्रेलर रिलीज होना अभी बाकी है.

जहां तक बात है रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो वह पिछली 3 बार से लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. अब वह जल्द ही फिल्म 83 में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की दास्तां सुनाती है. फिल्म के लिए रणवीर इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement