Advertisement

'बेफिेक्रे' का टाइटल ट्रैक रिलीज, देखें रणवीर-वाणी का बेफिक्रा बोल्ड अंदाज

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' का टाइटल ट्रैक रिलीज. देखें 'उड़े दिल बेफिक्रे' गाने में वाणी और रणवीर का बोल्ड अंदाज.

फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म के इस टाइटल सॉन्ग 'उड़े दिल बेफिक्रे' में रणवीर और वाणी एक बार फिर दुनिया से बेखबर और बेफिक्र अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस गाने में फास्ट बीट्स पर वाणी और रणवीर के डांस मूव्स दर्शकों को अट्रैक्ट करेंगे. जल्द ही ये गाना डांस फ्लोर पर आपको थिरकने के लिए मजबूर करेगा. गाने में एक बार फिर वाणी-रणबीर का बोल्ड और बिदांस लुक देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में फिल्म के ऐसे कई बोल्ड सीन शामिल किए गए हैं जो पहले ही सुर्ख‍ियों में रहे थे. इस गाने को गाया है बेनी देयाल ने. इसे म्यूजिक दिया है विशाल और शेखर ने और इसे लिखा है जयदीप सहानी ने.

Advertisement

रिलीज हुए फिल्म के इस टाइटल सॉन्ग को महज 4 घंटों में 70 हजार से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. अब देखना होगा दर्शकों का प्यार इस पार्टी सॉन्ग को कितना हिट बनाता है.

देखें 'बेफिक्रे' का टाइटल ट्रैक 'उड़े दिल बेफिक्रे':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement