Advertisement

हॉलीवुड एक्टर के साथ रणवीर सिंह की मस्ती, बॉलीवुड के मूलमंत्र भी सिखाए

विल भारत आकर कुछ खास चीज़ें करना चाहते थे जिसमें से एक रणवीर सिंह से मुलाकात करना और उनसे बॉलीवुड गानों के बारे में सीखना भी था.

रणवीर सिंह और विल स्मिथ रणवीर सिंह और विल स्मिथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भारत में अपने लेटेस्ट शो के सिलसिले में भारत पहुंचे थे. वे भारत आकर कुछ खास चीज़ें करना चाहते थे जिसमें से एक रणवीर सिंह से मुलाकात करना और उनसे बॉलीवुड गानों के बारे में सीखना भी था.रणवीर ने भी विल स्मिथ से बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की और दोनों ने साथ में अच्छा समय बिताया. इस दौरान रणवीर विल को बॉलीवुड के कुछ गुर सिखाते हुए भी नजर आए.

Advertisement

रणवीर सिंह ने साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला से अपने आपको स्थापित करने में कामयाबी पाई थी. इस फिल्म में एक सॉन्ग था जिसके चलते रणवीर सिंह युवा दिलों की धड़कन बन गए थे. रणवीर ने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को इस गाने के 'दर्शन' कराए और विल स्मिथ भी ततड़ ततड़ नाम के इस गाने को एन्जॉय करते नज़र आए.

हिंदी फिल्मों के गानों के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा कि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में जब सॉन्ग्स को शूट किया जाता है तो ये अक्सर सेट पर त्योहार जैसा माहौल देखने को मिलता है. रणवीर ने विल को इस गाने के दौरान हीरो की एंट्री के बारे में भी विशेष ज्ञान दिया. गाने में रणवीर की एंट्री पर हंसते हुए विल ने कहा कि सभी को अपनी जिंदगी में इस तरह की चीज़ें करनी चाहिए. रणवीर की परफॉर्मेंस देखने के बाद विल ने कहा कि ये मजेदार था और मैं वाकई इस तरह की परफॉर्मेंस करना चाहूंगा.

Advertisement

बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए रणवीर ने विल स्मिथ को बताया कि कोई भी पारंपरिक हिंदी फिल्म जब अच्छी होती है तो लोग उस फिल्म को पैसा वसूल कहते हैं. उन्होंने आगे कहा, एक बॉलीवुड फिल्म थाली की तरह होती है जिसमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और नाच-गाने का तड़का लगा होता है. रणवीर से मिलने के बाद विल स्मिथ की भारत यात्रा भी कहीं ना कहीं पैसा वसूल हो गई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement