Advertisement

अनिल कपूर-शाहरुख के साथ रणवीर ने किया खलीबली डांस, Video

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर की शादी का रिसेप्शन 8 मई को देर शाम मुंबई के फाइव स्‍टार होटल लीला में एक वेड‍िंग रिसेप्‍शन रखा गया. इस पार्टी में रणवीर स‍िंह ने धमाल मचा दिया.

रणवीर स‍िंह-शाहरुख खान रणवीर स‍िंह-शाहरुख खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर की शादी का रिसेप्शन 8 मई को देर शाम मुंबई के फाइव स्‍टार होटल लीला में एक वेड‍िंग रिसेप्‍शन रखा गया. इस पार्टी में रणवीर स‍िंह ने धमाल मचा दिया. रणवीर सिंह का इंतजार कपूर प‍र‍िवार बेसब्री से कर रहा था. इंटरनेट पर एक वीडि‍यो भी वायरल हुआ था जिसमें जैकलीन, अर्जुन, वरुण सभी रणवीर को सोनम के संगीत में बुला रहे थे. आख‍िरकार रणवीर स‍िह ने जोरदार एंट्री की और पार्टी में धमाल मचा दिया.

Advertisement

सोनम के रिसेप्शन पर रणवीर सिंह ने अनिल कपूर, शाहरुख खान के साथ मिलकर पद्मावत के गाने खलीबली पर डांस किया. इस र‍िसेप्शन में  पद्मावत फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी मौजूद रहे. रिसेप्शन के कई वीडियो वायरल हो गए हैं. इनमें सलमान-शाहरुख खान का डांस और करण जौहर का डांस वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

सोनम का रिसेप्शन बी टाउन का बेहद यादगान इवेंट बन गया है. इस पार्टी में सलमान-शाहरुख का दोस्ताना भी देखने को मिला. दोनों सितारों ने अन‍िल कपूर के साथ मिलकर कई हिट नंबर पर डांस किया.

 संगीत के मौके पर अर्जुन-रणवीर स‍िंह ने मिलकर सोनम के लिए मसक्कली गाना गाया.

सोनम के रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब पहुंचे. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनोट, ऐश्वर्या-अभ‍िषेक, अंबानी परिवार, कटरीना कैफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement