Advertisement

वीडियो: रणवीर सिंह के असली हिप-हॉप पर विकी कौशल का डबस्मैश

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्म में रणवीर एक रैपर का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा कि जब रणवीर ऐसा कोई रोल पड़े पर्दे पर निभाते नजर आएंगे. फिल्म के कई डबस्मैश उपलब्ध हैं जिन पर लिप सिंक करके लोग एन्जॉय कर रहे हैं.

Advertisement

उरी एक्टर विकी कौशल ने भी रणवीर की फिल्म के गाने पर डबस्मैश वीडियो बनाया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में विकी कौशल को रैपर वाले अंदाज में देख सकते हैं. बता दें कि विकी कौशल की फिल्म उरी अच्छी खासी सक्सेसफुल रही है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 202 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

बात करें गली बॉय की तो रणवीर-आलिया की इस फिल्म का भी लगातार बज बना हुआ है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आलिया ने रणवीर की दबंग लवर का किरदार निभाया है जो हर उस लड़की को सबक सिखा देती हैं जो रणवीर से बात भी करने की कोशिश करती है. फिल्म में एक चटपटी लव स्टोरी को भी जगह दी गई है.

Advertisement

बता दें कि रणवीर इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं उन्हें एक के बाद एक खूब फिल्में मिल रही हैं और उनकी सभी फिल्में हिट होती चली जा रही हैं. विकी कौशल ने भी अपने करियर की दमदार शुरुआत की है. रणवीर और विकी दोनों साल 2020 में आने जा रही फिल्म तख्त में एक साथ नजर आएंगे. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर और विकी सगे भाइयों का किरदार निभाते दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement