Advertisement

Simmba: सिनेमाघर की छत पर चढ़कर नाचने लगे रणवीर सिंह

Simmba Ranveer Singh मुंबई के गेटी गैलेक्सी में रणवीर सिंह थिएटर की छत पर चढ़ गए और दर्शकों के लिए डांस किया. यह देख कर भीड़ दीवानी हो गई.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. पहले दिन फिल्म के शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म में सारा अली खान अहम किरदार निभा रही हैं. रणवीर सिंह को उनके जोश और एनर्जी के चलते बॉलीवुड का पावर हाउस कहा जाता है. वह जिस भी मंच पर होते हैं वहां कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देते हैं कि फैन्स में उनकी दीवानगी का आलम कम नहीं होने पाता. हाला ही में उन्होंने मुंबई के एक थिएटर की छत पर चढ़कर ऐसा ही कुछ किया.

Advertisement

रणवीर सिंह का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वह एक थिएटर की छत पर चढ़कर नाच रहे हैं. दरअसल रणवीर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई के कुछ सिनेमाघरों का दौरा किया था जहां उन्होंने फैन्स से मुलाकात की. मुंबई के गेटी गैलेक्सी में तो वह दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक लेवल और आगे चले गए और उन्होंने सिनेमाघर की छत पर चढ़कर नाचना शुरू कर दिया.

उन्होंने सिनेमाघर की छत पर खड़े-खड़े ही फैन्स से बातचीत की और अपनी फिल्म के कुछ डायलॉग्स भी बोले. बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंबा में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं लेकिन इसी फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन भी गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आएंगे. अजय को तो फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत और अंत में भी जगह दी गई है. मालूम हो कि अजय ने रोहित शेट्टी के ही निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम, सिंघम-2 में लीड रोल प्ले किया था.

Advertisement

कैसा है सिम्बा में रणवीर का काम-

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद रणवीर के काम की खूब तारीफ हो रही है. इस साल रिलीज हुई यह रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म है. पहली फिल्म पद्मावत थी जिसमें उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया था और दर्शकों को यह किरदार काफी पसंद आया था, और अब अपनी दूसरी फिल्म के जरिए भी वह बाजी मार ले गए हैं. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने भी रणवीर के काम को सराहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement