Advertisement

रणवीर की लुटेरा के सात साल हुए पूरे, दीपिका ने तारीफ में कही ये बात

फिल्म लुटेरा ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही सफलता हासिल नहीं की हो लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और इसे आज एक कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल है. फिल्म के सात साल पूरे होने पर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा इंस्टाग्राम रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म लूटेरा रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के करियर की सबसे संवेदनशील फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही सफलता हासिल नहीं की हो लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और इसे आज एक कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल है. फिल्म के सात साल पूरे होने पर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

रणवीर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म लुटेरा की कई तस्वीरों को देखा जा सकता है. इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी कमेंट सेक्शन में फिल्म को लेकर कमेंट किया है. सोनम बाजवा ने कमेंट करते हुए कहा, ये मेरी ऑल टाइम फेवरेट मूवी है वही एक्ट्रेस निमरत कौर ने कहा, मेरी पसंदीदा फिल्म. साहिल खट्टर जो फिल्म 83 में सैयद किरमानी का रोल अदा कर रहे हैं, उन्होंने कमेंट किया, अभी तक लूट रहे हैं भाई.

वही डायरेक्टर जोया अख्तर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और एक्टर सैयामी खेर ने इस पोस्ट के कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई. रणवीर ने इसके अलावा इस फिल्म से जुड़ा एक और पोस्ट शेयर किया है जिसे लेकर दीपिका ने कहा, इस फिल्म में तुम्हारी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है.

फिल्म के डायरेक्टर ने भी शेयर किया पोस्ट

Advertisement

इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने भी फिल्म के 7 साल होने पर एक नोट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, एक डायरेक्टर के तौर पर फिल्म की पहली कॉपी देखना काफी मिश्रित प्रकार की फीलिंग होती है. इसका मतलब होता है कि प्रोडक्शन पूरी तरह से खत्म हो चुका है. अब कोई काम नहीं है. फिल्म अब बनकर तैयार है. अब आप कुछ नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने आगे लिखा, अब आप अपनी फिल्म को लेकर परेशान होना बंद कर सकते हैं और थोड़ी नींद ले सकते हैं. लेकिन इसका ये भी मतलब है कि कुछ शानदार कलाकारों के साथ आपका सफर खत्म हो चुका है और अब आपके पास सिर्फ यादें बची हैं जो आपने राइटिंग, शूट से जुड़ी तैयारियों, एडिटिंग, साउंड और म्यूजिक की तैयारियों के दौरान बिताई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement