Advertisement

Box Office: विदेश में Simmba का धमाका, 5 दिन में 50 करोड़ कमाए

Simmba Box Office record in overseas सिंबा ने रिलीज के पांच दिन के अंदर ही इंटरनेशनल टिकट खिड़की पर 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. मंगलवार यानी साल की पहली तारीख को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Simmba Simmba
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

दिसंबर 2018 के आखिर में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा भारतीय दर्शकों के अलावा विदेशों में भी पसंद की जा रही है. इसका सबूत ओवरसीज कलेक्शन है. फिल्म ने रिलीज के पांच दिन के अंदर ही इंटरनेशनल टिकट खिड़की पर 50 करोड़ की कमाई कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. मंगलवार यानी साल की पहली तारीख को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंटरनेशनल मार्केट में कमाई के फ्रेश आंकड़े साझा किए हैं. रणवीर, सारा अली खान, आशुतोष राणा और सोनू सूद जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म ने मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

सिम्बा साल की बहुत बड़ी हिट फ‍िल्म मानी जा रही है. तरण आदर्श के मुताबिक मुंबई सर्किट में फिल्म की कमाई उल्लेखनीय है. अकेले मुंबई सर्किट में फिल्म पांच दिन में 50 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. मुंबई सर्किट में फिल्म ने शुक्रवार को 7.77 करोड़, शनिवार को 9.11 लारोड़, रविवार को 12.13 करोड़, सोमवार को 8.16 करोड़ और मंगलवार को 9.48 करोड़ कमाए. मुंबई सर्किट में अब तक फिल्म की कुल कमाई 46.65 करोड़ कमाए.

Advertisement

नए साल के पहले दिन सिम्बा की जबरदस्त शुरुआत

पहले दिन यानी शुक्रवार को 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़, सोमवार को 21.24 करोड़ और मंगलवार को सबसे ज्यादा 28.19 करोड़ की कमाई हुई. फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 124.54 करोड़ कमा चुकी है.

सिम्बा जिस तरह से कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये अभी दूसरे हफ्ते भी शानदार कलेक्शन निकालेगी. बताते चलें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार करने वाली रणवीर सिंह के करियर की चौथी फिल्म है.

बॉक्स ऑफिस पर क्या है KGF का हाल

दूसरे सोमवार यानी 31 दिसंबर को केजीएफ के हिंदी वर्जन की कमाई में इजाफा देखने को मिला. मंगलवार, 1 जनवरी को फिल्म ने 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.25 करोड़, शनिवार को 1.75 करोड़, रविवार को 2.25 करोड़, सोमवार को 1.50 करोड़ और मंगलवार को 2.25 करोड़ की कमाई हुई. अब तक भारतीय बाजार में हिंदी वर्जन की कमाई 30.45 करोड़ रुपये है. KGF हिंदी वर्जन की कमाई में भी मुंबई सर्किट की हिस्सेदारी ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement