Advertisement

रणबीर की आग में सुलग रही हैं दीपिका-कटरीना, रणवीर सुलझाने में लगे झगड़ा

रणवीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका और अच्छी दोस्त कटरीना की लड़ाई की खबरों से परेशान हो चुके हैं. और अब उन्होंने कुछ फैसला किया है...

katrina kaif, ranveer singh and deepika padukone katrina kaif, ranveer singh and deepika padukone
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

हम जानते हैं कि कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच बड़ा झगड़ा है. रणबीर कपूर की वजह इसे दोनों एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं. कटरीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एंट्री की तो भी न तो दीपिका को उन्होंने फॉलो किया और न ही दीपिका ने उनको.

जो लोग भूल चुके हैं, उनको याद दिला दें कि रणबीर कपूर और दीपिका का ब्रेकअप कटरीना की वजह से हुआ था. अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान रणबीर और कटरीना एक दूसरे के करीब आ गए थे. वहीं रणबीर से दूर होनेे के बाद दीपिका रणवीर सिंह के करीब आ गईं.

Advertisement

हालांकि रणवीर की दोस्ती कटरीना से भी है और इन दोनों एक्ट्रेस के बीच में वह झूल रहे हैं. खैर अब इससे परेशान होकर अब उन्होनें दोनों के बीच पैचअप कराने की ठान ली है.

एक दूसरे को इग्नोर करती हैं कटरीना-दीपिका
बात चाहे अवॉर्ड फंक्शन की हो या किसी सिलेब पार्टी की, कैट और दीपिका दोनों एक दूसरे को इग्नोर करना नहीं भूलतीं. फिर वो चाहे अवॉर्ड फंक्शन में दूर बैठ के शो देखना ही क्यों ना हो.

रणवीर और कटरीना में है अच्छी दोस्ती

पिछले दिनों जोया अख्तर की हाउस पार्टी में कटरीना और रणवीर के बीच की दोस्ती गहरी हो गई और वो दोनों बेस्ट बडीज बन गए . इसके अलावा इन दोनों ने इंस्टा पर भी एक दूसरे को सबसे पहले फॉलो किया था.

जब कटरीना ने की दीपिका की तारीफ

कुछ दिन पहले ही कटरीना से जब दीपिका के नए गाने 'राबता' के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मुझे यह गाना बहुत पसंद आया, वह बहुत अच्छी लग रही हैं इस गाने में.'

इस पर दीपिका ने कहा- मुझे लगता है कि तारीफ हमेशा ही अच्छी होती है, खासतौर पर तब जब ये आप अपने बराबर के लोगों के सुनते हैं. उसके लिए शुक्रिया. जहां तक मेरी बात है तो मैं हमेशा ही उन्हें पसंद करती रही हूं और उनकी तारीफ भी करती हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement