Advertisement

रणवीर का दावा, कैमरा वाले फोन से खत्म हो रही स्टार्स की इज्जत

रणवीर सिंह बोले, कैमरा और फोन ने चीजों को बेकार कर दिया है. कुछ लोग तो मेरी तरफ देखते भी नहीं हैं. बस हैलो कहते हैं, साइड में आते हैं और सेल्फी लेने लग जाते हैं.

रणवीर सिंह ( इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह ( इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

बॉलीवुड में हमेशा से ग्लैमर का जलवा रहा है. सितारों का आकर्षण सभी को अपनी ओर खींच लाता है. एक सुपरस्टार होना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. मगर सुपरस्टार बन जाने के बाद भी उस ओहदे को बरकरार रखना और अपनी फैन फॉलोइंग को बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती होती है. साथ ही एक सुपरस्टार हमेशा तमाम प्रशंसकों से घिरा रहता है और धीरे-धीरे उसकी प्राइवेसी खत्म सी होने लग जाती है. रणवीर सिंह ने इस बारे में बात की है कि एक स्टार की मर्जी के बिना उसकी तस्वीर खींची जानी चाहिए या नहीं.

Advertisement

रणवीर ने फेमिना को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''आजकल के दौर में सभी के पास मोबाइल फोन और कैमरा है. किसी के लिए भी बिना फोन के सांस लेना भी बहुत मुश्किल है. इस इंटरव्यू से ठीक पहले मैं पब्लिक रेस्ट रूम में अपना काम खत्म कर रहा था. एक शख्स ने मुझसे तस्वीरों के लिए अप्रोच किया. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये अब काफी कॉमन हो चुका है. मुझे पता है कि इससे पूरी तरह से अलग नहीं हुआ जा सकता. मगर अगर लोग पूछ के तस्वीर लेंगे तो उनके इस डिसीजन की सराहना की जाएगी.''  

रणवीर ने इसका एक हल भी निकाल लिया है. वे पहले से ही सुनिश्चित कर लेते हैं कि काम पूरा करने और आराम करने के बाद रेस्टरूम से बाहर निकलते हैं और इसी दौरान तस्वीर खिंचवाते हैं. बिना इजाजत किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर खींचना गलत है. मगर कोई भी इन बातों पर अमल नहीं करता. कैमरा और फोन ने चीजों को बेकार कर दिया है. कुछ लोग तो मेरी तरफ देखते भी नहीं हैं. बस हैलो कहते हैं, साइड में आते हैं और सेल्फी लेने लग जाते हैं. ये बहुत रूड है. चाहें जिम में रहो, रेस्टॉरेंट में या फिर कहीं भी, हमेशा ऐसा होता है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इस वक्त 83 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement