Advertisement

दीपिका से कम फीस पर रणवीर- 'मैं पैसों के लिए काम नहीं करता'

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की कमाई का आंकड़ा भारत में 231 करोड़ के पार पहुंच चुका है. खबरें हैं कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को लीड एक्टर्स शाहिद और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली है. आज तक के लिए सिद्दार्थ हुसैन से ख़ास बातचीत में रणवीर सिंह ने पहली बार इस मुद्दे पर कुछ कहा है. 

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
हंसा कोरंगा/सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की कमाई का आंकड़ा भारत में 231 करोड़ के पार पहुंच चुका है. खबरें हैं कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को लीड एक्टर्स शाहिद और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली है. आज तक के लिए सिद्दार्थ हुसैन से ख़ास बातचीत में रणवीर सिंह ने पहली बार इस मुद्दे पर कुछ कहा है. 

एक सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा, 'मैं पैसों के लिए काम नहीं करता, बस अच्छे रोल चाहता हूं. साथ ही दर्शकों का प्यार. मैं अपने स्टारडम के बारे में नहीं जानता.'

Advertisement

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दीपिका से जब उन्हें शाहिद और रणवीर से ज्यादा फीस मिलने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस को मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि वो ज्यादा फीस 'डिजर्व' करती हैं. लेकिन उन्हें जो मिल रहा है वो उससे खुश हैं. दीपिका ने पहले भी एक इंटरव्यू में पद्मावत के लिए ज्यादा फीस मिलने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने अमाउंट का जिक्र नहीं किया था.

शाहिद से बेहतर करता कमीने का रोल- बयान पर रणवीर सिंह को अब पछतावा

रणवीर ने कहा, दीपिका नंबर-1 हीरोइन 

एक सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा, दीपिका आज बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन हैं. मैं अपने स्टारडम के बारे में नहीं जानता. बस खुद को एक्टर के तौर पर देखता हूं. अभी मेरा बेस्ट बाकी है. मैं पैसों के लिए काम नहीं करता, बस अच्छे रोल चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा, 'दीपिका के साथ उनकी जोड़ी सबसे अच्छी है.'

Advertisement

दीपिका की परफॉर्मेंस:

रणवीर ने कहा, वह फिल्म (पद्मावत) में शानदार थी. मैंने दीपिका से काफी कुछ सीखा है. बहुत कुछ किए बिना ही वह काफी इफेक्टिव करती हैं. उनकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं. वह मुझे बतौर एक्टर ज्यादा रेट नहीं करती. दीपिका का फेवरेट रोल 'पीकू' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' है. दीपिका से पहली मुलाकात और अभी तक की जर्नी खूबसूरत रही.

बच्चों की बस पर हमला निंदनीय

रणवीर ने कहा, मैं बहुत जल्दी चीजों पर रिएक्ट करता हूं और बोलता हूं. लेकिन मुझे कड़ी हिदायतें दी गई थीं. प्रोड्यूसर और मेकर्स ने मुझे कुछ नहीं कहने को बोला था क्योंकि इससे फिल्म को नुकसान पहुंच सकता था. हरियाणा में बस अटैक की घटना बहुत ही निंदनीय थी. लेकिन अंत में ऐसे लोगों की हार हुई और फिल्म की जीत. पद्मावत वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन कर रही है. क्रिटिक्स भी फिल्म को सराह रहे हैं. मैं भंसाली के लिए बहुत खुश हूं.

इन 5 वजहों से 300 करोड़ के पार हुई पद्मावत, एक वजह 'राजपूत' भी

शादी के लिए सोचने को वक्त नहीं

रणवीर ने कहा, इन सभी चीजों के बारे में बहुत कुछ सोचता हूं. मैं अपनी जिंदगी को बैलेंस करने की सोचता हूं. फिलहाल मेरा झुकाव काम की तरफ है. मैं गली बॉय, सिंबा और 1983 में बिजी हूं. पता नहीं मेरी शादी और सगाई की खबरें कहां से आती हैं.

Advertisement

दीपिका को धमकियां

रणवीर ने कहा, 'मैं बहुत जल्दी चीजों पर रिएक्ट करता हूं और बोलता हूं. लेकिन मुझे कड़ी हिदायतें दी गई थीं. प्रोड्यूसर और मेकर्स ने मुझे कुछ नहीं कहने को बोला था क्योंकि इससे फिल्म को नुकसान पहुंच सकता था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement