Advertisement

गली बॉय का मुराद: इस तरह तैयार हुई रणवीर सिंह की हेयर स्टाइल

फेमस हेयर स्टाइलिस्ट अवन कॉन्ट्रैक्टर ने फिल्म गली बॉय में रणवीर की हेयर स्टाइल को तैयार किया है. इसके लिए उन्होंने धारावी जाकर रियल स्ट्रीट रैपर्स की हेयर स्टाइल को बारीकी से समझा और फिर इस पर काम किया.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

रणवीर सिंह बॉलीवुड के इकलौते ऐसे स्टार हैं, जो अपने ड्रेसेस और लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उनकी हेयर स्टाइल चर्चा में हैं. इन दिनों फिल्म गली बॉय में रणवीर की हेयर स्टाइल सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनकी साधारण सी हेयर स्टाइल रखी गई है. रणवीर की हेयर स्टाइल फेमस हेयर स्टाइलिस्ट अवन कॉन्ट्रैक्टर ने तैयार की है.

Advertisement

गली बॉय में रणवीर धारावी के स्लम में रहने वाले एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहता है और फेमस रैपर बनना चाहता है. रणवीर के किरदार का नाम मुराद है. रणवीर के लुक के बारे में हेयर स्टाइलिस्ट अवन बताती हैं कि "यह फिल्म जिन रैपर्स पर आधारित है. मैं खुद उनसे मिलने धारावी गई थी. इस दौरान मैंने उनकी हेयर स्टाइल को करीब से देखा और समझा."

अवन के हवाले से पिंकविला की एक रिपोर्ट में लिखा है, "सभी रैपर्स की हेयर स्टाइल इंटरनेशनल रैपर्स से काफी प्रभावित थी. लेकिन, कहीं न कहीं साधारण पृष्ठभूमि की झलक भी दिख रही थी. इस स्टडी के बाद मैंने समझा कि फिल्म में रणवीर की हेयर स्टाइल बहुत ही साधारण रखनी होगी. बाल थोड़े बिखरे हो और आसानी से मूव हो सके, इस पर काम करना होगा. मैंने बिलकुल वैसा ही किया. हालांकि फिल्म में रणवीर की हेयर स्टाइल काफी अच्छी लग रही है और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं.''

Advertisement

गली बॉय रिलीज हो चुकी है. यह एक म्यूजिकल ड्रामा है. इसमें रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी है. फिल्म की कहानी मुंबई की गलियों में अपने टैलेंट को ढूंढ़ते हुए दो रैपर डिवाइन और  नेजी के जीवन से प्रभावित है. फिल्म में आलिया भट्ट, कल्कि कोचालीन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य किरदार में है. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इससे पहले उन्होंने जिंदगी मिलेगी न दोबारा और दिल धड़कने दो का डायरेक्शन किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement