Advertisement

वीरू के साथ रणवीर तो सचिन संग धनुष, मैच में छाए रहे सिलेब्स

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया. इसे देखने के लिए एक्टर रणवीर सिंह, धनुष, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी जैसे सिलेब्स वहां पहुंचे थे.

 वीरेंद्र सहवाग, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर, धनुष वीरेंद्र सहवाग, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर, धनुष
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है और इसे देखने के लिए एक्टर रणवीर सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. रणवीर ने वहां फैंस के साथ टीम के लिए जम कर चियर किया और वो कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रणवीर संग तस्वीर शेयर की है.

वहीं एक्टर धनुष भी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. रणवीर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया. स्टेडियम में जब सचिन तेंदुलकर पहुंचे तो रणवीर ने ट्वीट कर कहा- भगवान यहां की धरती पर उतर गए हैं. ट्विटर पर रणवीर की टीम इंडिया को चियर करते बहुत सी वीडियो शेयर की जा रही है. विजय माल्या को भी भारत-पाक मैच का लुत्फ उठाते देखा गया.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement