भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है और इसे देखने के लिए एक्टर रणवीर सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. रणवीर ने वहां फैंस के साथ टीम के लिए जम कर चियर किया और वो कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए.
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रणवीर संग तस्वीर शेयर की है.
वहीं एक्टर धनुष भी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
रणवीर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया.
स्टेडियम में जब सचिन तेंदुलकर पहुंचे तो रणवीर ने ट्वीट कर कहा- भगवान यहां की धरती पर उतर गए हैं.
ट्विटर पर रणवीर की टीम इंडिया को चियर करते बहुत सी वीडियो शेयर की जा रही है.
विजय माल्या को भी भारत-पाक मैच का लुत्फ उठाते देखा गया.