Advertisement

रणवीर सिंह ने 'बेफिक्रे' होकर स्वि‍ट्जरलैंड में टॉपलेस ब्यूटीज के साथ शेयर की तस्वीर

स्वि‍ट्जलैंड में 'बेफि‍क्रे' की शूटिंग शड्यूल के दौरान रणवीर सिंह ने बर्फीली वादियों में टॉपलेस ब्यूटीज के साथ शेयर की शानदार तस्वीर.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
पूजा बजाज
  • ,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

रणवीर सिंह इवेंट्स हो या शूटिंग सेट आए दिन वह अपने कभी हिप हॉप स्टाइल तो कभी अजीबो-गारीब हरकतों से फैन्स का ध्यान आकर्षि‍त करने में जुटे रहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने फिल्म 'बेफि‍क्रे' के स्वि‍ट्जरलैंड में शूटिंग के शड्यूल के दौरान एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणवीर टॉपलैस गर्ल्स के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रणवीर सिंह ने इस तस्वीर को ट्व‍िटर पर शेयर किया है और ट्वीट किया है, 'स्वि‍ट्जरलैंड में बेफिक्रे '. रणवीर ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में शाहरुख और जूही चावला की फिल्म डर के गाने 'तू मेरे सामने' की यादों को भी रणवीर ने ताजा कर दिया. दरअसल रणवीर इन वादियों में शाहरुख के स्टाइल में भी थि‍रकते नजर आए.

 

 

यही नहीं रणवीर सिंह स्वि‍ट्जरलैंड में बॉलीवुड से जुड़ी यादगार जगहों पर भी गए और उनकी तस्वीरें भी शेयर की.

.

रणवीर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज को देखकर यही कहा जा सकता है कि रणवीर की मौजूदगी ने स्विट्जरलैंड की रौनक को भी दोगुना कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement