Advertisement

मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में दीप‍िका पादुकोण का स्टैच्यू देख दंग रह गए रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण, रणवीर सिंह की पत्नी हैं. करीब छह साल के अफेयर के बाद 2018 में दोनों सितारों ने शादी कर ली. सार्वजनिक जगहों पर दोनों की कैमिस्ट्री देखने होती है.

मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में दीप‍िका पादुकोण- रणवीर स‍िंह मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में दीप‍िका पादुकोण- रणवीर स‍िंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण का वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में लग चुका है. दीप‍िका ने गुरुवार को रणवीर स‍िंह के साथ लंदन में अपने स्टैच्यू का अनावरण किया. इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर दीप‍िका ने देश और दुन‍िया में बैठे अपने फैंस को इस बात की जानकारी भी दी. मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में दीप‍िका संग रणवीर स‍िंह‍के कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

वीड‍ियो में दीप‍िका पादुकोण ने मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में एंट्री करने के साथ पहुंचकर अपने फैंस को सरप्राइज कर द‍िया. लेकिन इस मौके पर सबसे ज्यादा सरप्राइज रणवीर‍स‍िंह नजर आए. वायरल वीड‍ियो में रणवीर काफी देर तक दीपिका के स्टैच्यू को देखते रह गए. जब दीपिका ने उनसे र‍िएक्शन मांगा तो बोले- "इसे घर ले जाना चाहता हूं."

दीप‍िका के लिए यह मौका बेहद खास था. उनके साथ स‍िर्फ रणवीर सिंह ही नहीं पूरा भवनानी पर‍िवार और दीप‍िका के मम्मी-पापा भी नजर आए.

दीप‍िका पादुकोण ने मैडम तुसाद म्यूज‍ियम में स्टैच्यू  लगने की जानकारी बीते साल जुलाई में दी थी. दीपिका से पहले लंदन के मैडम तुसाद में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित का स्टेच्यू लगा है.

वैसे लंदन के बाद दिल्ली के मैडम तुसाड में भी दीपिका का ठीक वैसा ही स्टेच्यू लगाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement