Advertisement

रणवीर सिंह ने परिवार संग देखी 'कपूर एंड सन्स'

रणवीर सिंह ने अर्जुन कपूर की फिल्म 'कपूर एंड संस' देखी और जमकर तारीफ की. रणवीर ने अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखी है.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

अभिनेता रणवीर सिंह ने शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' को 'शानदार' और 'असाधारण' फिल्म करार दिया. अभिनेता ने यह फिल्म अपने परिवार के साथ देखी.

'कपूर एंड सन्स' 18 मार्च को रिलीज हुई, जिसमें फवाद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है.

रणवीर ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'खूबसूरत. अभूतपूर्व, बेहतरीन शिल्प कौशल, स्टीलर परफार्मेस. परिवार के साथ फिल्म 'कपूर एंड सन्स' देखकर खुश हूं.' उन्होंने कहा, 'पूरी टीम ने शानदार काम किया. असाधारण.'

Advertisement

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'कपूर एंड सन्स' एक पारिवारिक कहानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement