Advertisement

देवोलीना को सपोर्ट करने पर रश्मि ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- ब्लॉक सिडनाज फैंस

देवोलीना के सपोर्ट में रश्मि देसाई आईं. लेकिन सिडनाज के फैंस ने उन्हें भी खूब ट्रोल किया. अब रश्मि देसाई इस सब से परेशान हो गई हैं. और उन्होंने सिडनाज के फैंस को सोशल मीडिया पर खूब सुनाया है.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बिग बॉस 13 खत्म हो गया है, लेकिन फैंस अभी भी अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में सिडनाज (सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल) का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा था कि उन्हें ये गाना पसंद ही नहीं आया. सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री अच्छी नहीं थी. बस उनका इतना कहना और सिडनाज के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

देवोलीना के सपोर्ट में रश्मि देसाई आईं. लेकिन सिडनाज के फैंस ने उन्हें भी खूब ट्रोल किया. अब रश्मि देसाई इस सब से परेशान हो गई हैं. और उन्होंने सिडनाज के फैंस को सोशल मीडिया पर खूब सुनाया है.

रश्मि देसाई ने सिडनाज के ट्रोल्स को सुनाई खरी-खरी

रश्मि ने ट्वीट कर लिखा- वाह! क्योंकि मैंने अपनी दोस्त देवोलीना को सपोर्ट किया तो मुझे ट्रोल किया जा रहा है. अच्छा है मेरे पास बहुत समय है घर पर अब. चलो सिडनाज के फैंस को ब्लॉक किया जाए. शर्म आनी चाहिए. 🤢

लॉकडाउन के दौरान राइटिंग स्किल्स इंप्रूव कर रहीं आलिया, शाहीन ने शेयर की तस्वीर

बिग बॉस फेम सृष्टि रोडे ने पोछा लगाते हुए किया डांस, इन सेलेब्स को भी दिया चैलेंज

बता दें कि देवोलीना ने कहा था कि नए गाने में सिद्धार्थ और शहनाज गिल के बीच जीरो केमिस्ट्री है. देवोलीना को गाने में सिद्धार्थ पसंद आए हैं लेकिन शहनाज में उन्हें दम नजर नहीं आया. देवोलीना ने कहा था कि शहनाज के सामने सिद्धार्थ काफी बड़े नजर आ रहे हैं. उन्हें दोनो का साथ में आना ज्यादा पसंद नहीं आया है. देवोलीना की नजरों में इस गाने में सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई को कास्ट करना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement