Advertisement

उमर रियाज संग शादी की खबरों पर रश्मि देसाई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सिर्फ दोस्त

एक तरफ जहां लोग हैशटैग AsiManshi पर आसिम और हिमांशी के जल्द शादी करने की बातें लिख रहे थे. दूसरी ओर लोग उमर और रश्मि के शादी करने की बातें भी उड़ा रहे थे.

उमर रियाज-रश्मि देसाई उमर रियाज-रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था. एक तरफ जहां सलमान खान ने अरहान की निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करके रश्मि और पूरी ऑडियंस को शॉक दे दिया तो वहीं दूसरी तरफ फिनाले एपिसोड तक रश्मि देसाई एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर डटी रहीं. रश्मि की लाइफ से अरहान का चैप्टर क्लोज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई तरह की कहानी सामने आने लगी.

Advertisement

तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने रश्मि देसाई और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को लिंकअप करना शुरू कर दिया. कई दिनों तक सोशल मीडिया पर हैश टैग #UmRash ट्रेंड हुआ और इसी हैशटैग पर लोगों ने दोनों की ढेरों तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. एक तरफ जहां हैशटैग #AsiManshi पर लोग आसिम और हिमांशी के जल्द शादी करने की बातें लिख रहे थे तो वहीं दूसरी ओर लोग उमर और रश्मि के शादी करने की बातें उड़ा रहे थे.

अब खुद एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इन सारी अफवाहों को विराम दे दिया है. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में रश्मि ने इस मामले पर कहा, "हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और ये बात हम जानते हैं. इसलिए मैं इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं देती हूं. लेकिन चीजें तब फनी हो जाती हैं जब मैं इन एडिट की हुई तस्वीरों और वीडियोज को देखती हूं. मैं आप लोगों को बता देती हूं कि हम अच्छे दोस्त हैं और दोस्त ही रहेंगे."

Advertisement

VIDEO: कपिल के फ्लर्ट करने पर दीया ने कही थप्पड़ लगाने की बात

गे कैरेक्टर के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनेंगे आयुष्मान, पढ़ें डिटेल्स

कैसे बनी रश्मि उमर की केमिस्ट्री?

बता दें कि फैमिली वीक के दौरान उमर रियाज ने बिग बॉस हाउस में एंट्री की थी. फिर शो खत्म होने के बाद रश्मि, उमर, आसिम, हिमांशी ने पार्टी की थी. तब उमर-रश्मि ने गर्मी सॉन्ग पर एक दूसरे के साथ परफॉर्म किया था, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था. इसी के बाद दोनों को लिंकअप करके देखना लोगों ने शुरू कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement