Advertisement

BB: इन 3 घरवालों संग मिलकर रश्मि देसाई ने रचा सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ षडयंत्र

बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में रश्मि देसाई को सिद्धार्थ शुक्ला की गेम को कमजोर करने की प्लानिंग करते हुए देखा गया. जानें कौन 3 घरवाले रश्मि के साथ इस प्लानिंग में शामिल थे.

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में रश्मि देसाई को सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ षडयंत्र रचते हुए देखा गया. रश्मि देसाई को अरहान खान, विशाल आदित्य सिंह और असीम रियाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की गेम को कमजोर करने की प्लानिंग करते हुए देखा गया.

सिद्धार्थ के खिलाफ घरवालों को भड़का रहीं रश्मि

वीकेंड का वार शूट खत्म होने के बाद रश्मि देसाई अरहान खान और असीम रियाज को सिद्धार्थ शुक्ला की कमजोरी बताती हैं. रश्मि ने कहा- सिद्धार्थ को बोलने पर कंट्रोल नहीं है. इसका ये रियल साइड है इसे बाहर लाओ. लेकिन सिद्धार्थ को बाहर खुद के टॉपिक पर ला, मेरे नहीं. दूसरी तरफ, विशाल से बात करते हुए रश्मि ने कहा- तू सिद्धार्थ के सामने या तो चुप हो जा या फिर मैन टू मैन बात कर.

Advertisement

रश्मि देसाई ने खोले सिद्धार्थ से जुड़े सीक्रेट

बीते एपिसोड में अरहान खान से बातचीत में रश्मि ने सेट पर सिद्धार्थ संग हुए झगड़ों पर बात की. रश्मि ने कहा- सेट के लड़ाई-झगड़े काफी गंदे थे. प्रोडक्शन इसकी हरकतों से परेशान हो चुका था. 2 बार उसे निकाला गया. मैं सिद्धार्थ की सेट पर गाली-गलौच को बर्दाश्त करती थी क्योंकि उस वक्त मैं आर्थिक तंगी झेल रही थी. मुझे काम की जरूरत थी.

रश्मि ने बताया सिद्धार्थ संग आखिरी फोन कॉल का किस्सा

रश्मि ने बताया कि सिद्धार्थ ने आखिरी फोन कॉल में मुझसे बेहद गंदी बातें कही थीं. जिसके बाद मैंने तुरंत फोन काट दिया था. सिद्धार्थ की घटिया बातें सुनने के बाद मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था. बाद में सिद्धार्थ ने आरती का सहारा लिया. आरती के बदले सिद्धार्थ मेरे घर पर आया था जहां उसने मुझसे माफी मांगी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement