Advertisement

डिप्रेशन में रश्मि देसाई के Ex बॉयफ्रेंड अरहान खान, बिग बॉस में हुए थे कई विवाद

अरहान खान की पीआर टीम ने बयान में लिखा- हां ये सच है कि अरहान खान मेडिकेशन में हैं. लेकिन ये ताजा मामला नहीं है. इस बात को ढाई महीने हो चुके हैं. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अरहान इस सबसे रिकवर हो जाएं.

अरहान खान अरहान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

फिल्म और टीवी जगत में सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मामला गरमाया हुआ है. अब रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान की पीआर टीम ने बयान जारी कर एक्टर के डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है.

डिप्रेशन में हैं अरहान खान

अरहान खान की पीआर टीम ने बयान में लिखा- हां ये सच है कि अरहान खान मेडिकेशन में हैं. लेकिन ये ताजा मामला नहीं है. इस बात को ढाई महीने हो चुके हैं. इसकी क्या वजह है इसके बारे में बताने का मौका नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अरहान इस सबसे रिकवर हो जाएं. इस बात को कुबूल करना कि आपको मदद की जरूरत है, बेहतरी की ओर ये पहला कदम होता है. अरहान फिलहाल अपने पैरेंट्स के साथ जयपुर शिफ्ट हो गए हैं. वे वहां कुछ और दिन रहेंगे. तब तक उन्हें स्पेस दें जिसकी अरहान को सबसे ज्यादा जरूरत है.

Advertisement

एक मीडिया पर्सन ने बताया कि कुछ समय पहले अरहान संग हुई बातचीत में उन्हें एक्टर का बिहेवियर चेंज लगा. तब जाकर अरहान ने खुलासा किया कि वे साइकैट्रिस्ट के पास जा रहे हैं.

जब सरेआम उड़ा सुशांत का मजाक, सोनम से लेकर शाहिद तक के वीडियो वायरल

बिग बॉस में अरहान पर हुईं कंट्रोवर्सी

बीते साल अरहान खान के साथ कई सारे विवाद जुड़ें. संभव है कि उसकी वजह से वे तनाव में हों. अरहान खान ने बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने रश्मि देसाई संग अपने रिश्ते को कुबूल किया था. लेकिन फिर इस सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान की पहली शादी और बच्चे की पोल खोल दी. जिसके बाद अरहान-रश्मि के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगे. बिग बॉस शो के बाहर भी अरहान को लेकर कई तरह के खुलासे हुए. अरहान ने रश्मि के बारे में कई ऐसी बातें भी कीं, जिनकी वजह से वे नेगेटिव हो गए.

Advertisement

सुशांत को ऑफर हुई थीं भंसाली की 3 बड़ी फिल्में, मूवी क्रिटिक का खुलासा

अरहान को शो में कई बार सलमान खान से डांट पड़ी. यूं कहें कि बिग बॉस में पॉपुलर होने के मकसद से आए अरहान को शो में ट्रोलिंग और शर्मिंदगी के सिवा कुछ और नहीं मिला. टीवी इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने अरहान संग कटऑफ किया. इस सबसे अरहान के करियर पर भी फर्क पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement