Advertisement

अपने ट्वीट को अक्षय-टि्वंकल से जोड़ने पर भड़कीं रवीना, किया जा रहा ट्रोल

रवीना टंडन ने अपने ट्वीट का गलत मतलब निकाला जाने पर ट्रोल्स को करारा जवाब द‍िया.

रवीना टंडन रवीना टंडन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

रवीना टंडन ने वर्कप्लस पर होने वाले महिलाओं के शोषण पर ट्वीट किया था. जिसे अक्षय कुमार और टि्ंवकल खन्ना से जोड़कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा था,  'वर्कप्लेस में होने वाली छेड़छाड़ क्या परिभाषित करती है? सच तो ये है कि जब पति हीरोइनों का करियर तबाह कर रहे होते हैं तो प्रेमिकाएं-पत्नियां चुप होती हैं, फ्लर्ट खत्म होने के बाद वे अभिनेत्र‍ियों का करियर बर्बाद कर देते हैं.'

Advertisement

यह बात रवीना ने तनुश्री मामले के संदर्भ में कही थी. उन्होंने एक ब्लॉग भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बात की. लेकिन इस सबको अक्षय कुमार से जोड़ दिया गया. बताया जाता है कि अक्षय और रवीना एक समय पर सीरियस रिलेशनशिप में थे.

एक ट्रोल ने लिखा है, "अक्षय कुमार ने आपसे शादी नहीं की तो ऐसा करेंगे क्या." एक अन्य ने लिखा है "क्या आप अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना के बारे में बात कर रही हैं." एक अन्य ने हिंट के आगे अक्षय कुमार लिखा है.

इसका जवाब देते हुए टि्वंकल ने लिखा, "कुछ लोग बिना मेरे अतीत के बारे में जाने मुझे कहीं से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी प्रतिक्रिया सिर्फ मेरी जिंदगी के बारे में नहीं है. इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ जो कुछ होता है, मेरी प्रतिक्रिया उससे जुड़ी हुई है. मैं किसी एक इंसान पर निशाना नहीं साध रही.

Advertisement

बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement