Advertisement

नच बलिए 9: सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, क्यों कंटेस्टेंट्स से मांगी माफी?

रविवार को नच बलिए से एक और जोड़ी ने अलविदा कह दिया. शो से एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा एलिमिनेट हुए. एलिमिनेशन राउंड में उनकी टक्कर मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह से थी.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

रविवार को नच बलिए से एक और जोड़ी ने अलविदा कह दिया. शो से एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा एलिमिनेट हुए. एलिमिनेशन राउंड में उनकी टक्कर मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह से थी. रिजल्ट बताने से पहले शो में काफी हलचल देखने को मिली. रवीना टंडन को इमोशनल होते भी देखा गया.

रिजल्ट सामने रखने से पहले अहमद खान और रवीना टंडन ने बैकस्टेज जाने का फैसला लिया. खतरे में आई दोनों जोडियों की परफॉर्मेंस को अहमद खान और रवीना टंडन ने दोबारा से देखा. इसके बाद जब फैसला सुनाने की बारी आई तो रवीना टंडन रोने लगीं.

Advertisement

रवीना टंडन ने रोते हुए दोनों जोड़ियों से माफी मांगी. एक्ट्रेस ने कहा- "बेहद मुश्किल था. बहुत इमोशनल था हमारे लिए. आप सभी लोग परिवार की तरह हो गए हैं हमारे लिए."

जज ने मधुरिमा-विशाल की जोड़ी को 93.5% दिए, वहीं उर्वशी-अनुज को 92.5% नंबर दिए. शो से निकलते वक्त उर्वशी-अनुज काफी इमोशनल दिखे.

उर्वशी ने कहा कि हमारा यहां तक पहुंचना ही बहुत मुश्किल था. सेट पर सभी ने शो से बाहर हुई उर्वशी-अनुज की जोड़ी को गले लगाया. इसी के साथ मधुरिमा-विशाल की जोड़ी सुरक्षित हो गई. हालांकि शो से निकलने के बाद एक इंटरव्यू में उर्वशी ने अपने एलिमनेशन पर और शो के फॉर्मेट पर सवाल उठाए हैं.

एलिमनेट होने के बाद क्या कहा था उर्वशी ने?

उर्वशी ने कहा था, "मैंने नच बलिए में अपनी बॉउंड्री से आगे जाकर चीजें कीं. लेकिन शो का फॉर्मेट सही नहीं है, वोटिंग को लेकर क्ल‍ियर नहीं है. कई कपल को लेकर पक्षपात है. हर किसी को वहां फेयर स्टेज नहीं दिया जाता है. मैं नहीं मान सकती कि 35 साल के करियर में मेरी इतनी कम फैन फॉलोइंग है. ऐसा पहली बार नहीं है कि मैंने कोई रियलिटी शो किया है. लेकिन ऐसा भेदभाव पहली बार देखा है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement