Advertisement

बैन नहीं हुई रवीना की फिल्म 'मातृ', सेंसर सर्ट‍िफिकेट का इंतजार

क्या रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' पर सेंसर बोर्ड ने बैन लगा दिया है? जानें क्या है सच्चाई...

रवीना टंडन रवीना टंडन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'मातृ' पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. सूत्रों के अनुसार एक्ट्रेस रवीना टंडन की कमबैक फिल्म 'मातृ' पर सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के बैन लगाने की खबर सामने आई है.

रवीना ने कहा, मेरी फिल्म का मकसद पैसे कमाना नहीं

बता दें कि सीबीएफसी कमिटी रवीना की फिल्म 'मातृ' को 'ए' सर्टिफिकेशन देने के लिये फिल्म देखने के लिये बैठी थी लेकिन फिल्म में दिखाए गए निर्मम रेप सीन्स के चलते उन्हें इस पर आपत्ति‍ थी इसलिए वह लोग फिल्म को बीच में छोड़ कर चले गए. आजतक से खास बातचीत के दौरान सीबीएफसी कमिटी के एक सदस्य ने बताया कि रवीना की फिल्म पर लगा बैन पूरी तरह अफवाह है .

Advertisement

रवीना बनेंगी 'बजरंगी' सलमान की मां!

फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिये 4 मेंबर्स की कमेटी बैठी थी उनमें से दो महिलाएं भी थीं. उन्होंने भी फिल्म में दिखाए जा रहे रेप सीन्स पर आपत्ति‍ जताई है. सीबीएफसी की मानें तो रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' के प्रोड्यूसर्स ने अब तक कोई शोकेस नोटिस जारी नहीं किया है. ऐसे में फिल्म पर बैन कैसे लग सकता है.

रिलीज से पहले ही चल रही है रवीना की 'मातृ' और श्रीदेवी की 'मॉम' में टक्कर

हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) इस पूरे मसले को देख रही है और जल्द ही 'मातृ' फिल्म के प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजने वाली है. इसके बाद ही पता चलेगा कि फिल्म में कितने कट्स लगेंगे और क्या बदलाव होंगे. फिलहाल एक्ट्रेस रवीना टंडन की कमबैक फिल्म 'मातृ' को तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा, जब तक इसे सेंसर सर्टिफिकेट न मिल जाए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement