Advertisement

करिश्मा कपूर के बाद अब डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं रवीना टंडन

जिस तेजी से वेब सीरीज और ऑनलाइन शो स्ट्रीमिंग का चलन भारत में बढ़ा है उसने भारतीय कलाकारों को एक बिलकुल ही नए तरह का विकल्प दिया है. पिछले कुछ सालों में तमाम बड़े भारतीय कलाकारों ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. जहां करिश्मा कपूर ALT Balaji के जरिए डिजिटल सेक्टर में कदम रखने के लिए तैयार हैं वहीं खबर ये भी है कि रवीना टंडन भी जल्द ही डिजिटल डेब्यू करेंगी.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

जिस तेजी से वेब सीरीज और ऑनलाइन शो स्ट्रीमिंग का चलन भारत में बढ़ा है उसने भारतीय कलाकारों को एक बिलकुल ही नए तरह का विकल्प दिया है. पिछले कुछ सालों में तमाम बड़े भारतीय कलाकारों ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. जहां करिश्मा कपूर ALT Balaji के जरिए डिजिटल सेक्टर में कदम रखने के लिए तैयार हैं वहीं खबर ये भी है कि रवीना टंडन भी जल्द ही डिजिटल डेब्यू करेंगी.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "रवीना टंडन जो कि वर्तमान में नच बलिए 9 को जज कर रही हैं वह डिजिटल स्पेस की तरफ बढ़ रही हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि जो प्रोजेक्ट वह कर रही हैं वह थ्रिलर है या ड्रामा. उनके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को खंगालना एक अच्छा मौका है. साथ ही यह जानकारी भी सामने आना बाकी है कि वह किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने जा रही हैं."

इसके अलावा जानकारी यह भी है कि जल्द ही रवीना प्रोडक्शन के काम में भी जुड़ने जा रही हैं. रवीना पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म मातृ और शब में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म हनुमान द दमदार में अपनी आवाज भी दी थी. छोटे पर्दे की बात करें तो रवीना नच बलिए 9 को जज करने से पहले टीवी शो सबसे बड़ा कलाकार और छोटे मियां को जज कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो सिंपली बातें विद रवीना को होस्ट कर चुकी हैं.

Advertisement

रवीना टंडन की फिल्म रक्षक का गाना, शहर की लड़की का हाल ही में रीमेक किया है. इस गाने को गाया है बादशाह ने और इसे मिक्स किया है तनिष्क बागची ने. सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर फिल्म रक्षक साल 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म का रीमेक सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है. गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस गाने में रवीना भी सुनील शेट्टी के साथ गेस्ट अपीयरेंस करती नजर आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement