Advertisement

ट्विटर पर रवीना ने लिखा- साड़ी पहनने पर क्या मुझे संघी कहा जाएगा, हो गईं ट्रोल

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आज एक ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया. इसमें उन्होंने साड़ी के बारे में एक पोस्ट लिखा और इसी बहाने उन्हें भक्त बताने वाले लोगों पर निशाना साधा.

रवीना टंडन रवीना टंडन
स्वाति पांडे/BHASHA
  • मुंबई,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आज एक ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया. इसमें उन्होंने साड़ी के बारे में एक पोस्ट लिखा और इसी बहाने उन्हें भक्त बताने वाले लोगों पर निशाना साधा.

रवीना ने लिखा, साड़ी दिवस...तो क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदूवादी आदर्श कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा सुंदर लगती है.

Advertisement
इस ट्वीट के ठीक बाद रवीना को साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने के लिए ट्रविटर पर ट्रॉल किया गया. ट्विटर के एक यूजर ने लिखा, क्या आप फिल्मों में वापसी की कोशिश कर रही हैं? या फिर वर्ष 2019 में संघी सीट की जुगत में हैं. इस पर रवीना ने लिखा कि उनकी पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. मुझे टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पार्टियों में शामिल होने का न्यौता दिया था लेकिन मैंने ठुकरा दिया. कुछ और लोगों ने भी रवीना के खिलाफ ट्वीट किया. बाद में रवीना ने सफाई दी कि उनका इरादा इस ड्रेस को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था.

उन्होंने लिखा, साड़ी एक खूबसूरत और गरीमामय भारतीय परिधान है. मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था. मुझे यह डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रॉल किया जाएगा. लेकिन अगर इसका कोई और संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. मैंने सोचा भी नहीं था कि इसका इस तरह गलत मतलब निकाला जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement