
कई आपाराधिक मुठभेड़ों में अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाले जाने माने इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह की कड़क पर्सनेलिटी को अब आप फिल्मों में भी देखेंगे.
वाराणसी में 2 दर्जन से ज्यादा बदमाशों को मुठभेड़ में मारने और करीब 50,000 से ज्यादा मुजरिमों को जेल का रास्ता दिखाने वाले इस होनहार पुलिस ऑफिसर को 'रियल लाइफ सिघंम ' कहा जाता है. लोगों के बीच पॉपुलर इस दरोगा को आए दिन कई हिन्दी और साउथ फिल्मों के ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आखिरकार अनिरुद्ध सिंह ने फिल्मों में काम करने का मन बना ही लिया है. जल्द ही अनिरुद्ध बनारस एनकाउंटर पर बेस्ड हिन्दी फिल्म 'गैंग्स ऑफ बनारस' में नजर आएंगे और इसके अलावा एक तमिल फिल्म 'डॉक्टर चक्रवर्ती' में भी वह अहम किरदार अदा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अनिरुद्ध स्टारर इन फिल्मों की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हो रही है.
इन दिनों इलाहबाद के अतरसुइया में तैनात अनिरुद्ध ने अपना मकसद देश के लोगों की सेवा करना और उनके दिल से डर को निकालना बताया है. अब यह देखना खास होगा कि क्या रियल लाइफ सिघंम कहे जाने वाले अनिरुद्ध रील लाइफ में भी अपनी कढ़क इमेज से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे.