Advertisement

अधूरी रेखा, अधूरा जीवन: प‍िता को कभी महसूस नहीं कर पाईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की. उन्होंने अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए बहुत संघर्ष किया. सुपरस्टार जैमिनी गणेशन की बेटी होने के बावजूद रेखा का कभी उनसे करीबी र‍िश्ता नहीं रहा.

रेखा रेखा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की. उन्होंने अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए बहुत संघर्ष किया. एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि मैंने अपने कर‍ियर की शुरुआत पार‍िवारिक हालात ठीक नहीं होने की वजह से की थी. रेखा के प‍िता सुपरस्टार जैमिनी गणेशन थे लेकिन उन्हें कभी उनका सहारा नहीं मिला.

Advertisement

रेखा का अपने प‍िता के साथ र‍िश्ता अजनबी जैसा ही रहा. उन्होंने एक चैट शो में पिता के बारे में कहा था, "मैंने उन्‍हें देखा, लेकिन महसूस नहीं किया. जब लोग फादर शब्‍द बोलते हें तो मुझे चर्च के फादर सबसे पहले याद आते हैं. मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मैंने उन्‍हें बहुत याद किया, क्‍योंकि जो रिश्‍ता कभी था ही नहीं उसकी कमी कैसे महसूस होती."

एक बार सबसे चौंका देने वाली बात रेखा ने ये कही थी, "मुझे नहीं लगता मेरे पिता ने कभी मुझे देखा भी. हां मैंने उन्‍हें देखा है, उनकी फिल्‍में देखी हैं, लेकिन रियल लाइफ में कभी महसूस नहीं किया."

ये था रेख का असली सपना

इस बारे में रेखा ने कहा था, "मैं कभी एक्‍ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. बस शादी करना, पति के साथ रहना और बहुत सारे बच्‍चे चाहती थी. ये तो किस्‍मत थी जो मैं यहां तक (सिनेमा) पहुंच गई. हां मुझे इस बात का मलाल नहीं है, जो मिला उसकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन पहले मेरा सपना घर बसाना ही था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement